Valentine Day पर कंडोम की बढ़ी बिक्री, फूल और चॉकलेट रह गए पीछे

Valentine's Day VK News

हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में लोग अलग-अलग तरीके से इसे celebrate करते हैं। कोई flowers, कोई gifts और कोई chocolates देता है, लेकिन क्या celebration के तरीकों में change हो रहा है? इस सवाल का जवाब एक report में मिला है। इस साल 7 से 14 फरवरी तक चले Valentine Week में roses से ज्यादा condoms की sales हुई है। इस सात दिनों में condoms की demand में करीब 30% का उछाल आया है।

Valentine’s Day से पहले इस country ने बांटे condoms

Thailand ने इस साल safe relations को promote करने, teenagers को unwanted pregnancy से बचाने और syphilis, gonorrhea, chlamydia, AIDS और cervical cancer जैसी बीमारियों से protect करने के लिए करीब 9.5 करोड़ condoms distribute किए।

Condoms की sales में 30% की growth

Supermarket company Foodstuffs, जिसके North Island और New Zealand में 330 stores और 24 हजार foodie stalls हैं, की report के अनुसार, इस साल Valentine Week के दौरान gifts और flowers की तुलना में condoms की demand high रही। इसके साथ ही personal lubricants की sales में 61% का उछाल आया। 2022 में इसी period के दौरान normal days की तुलना में 22% ज्यादा condoms बिके थे।

Condoms की demand क्यों बढ़ रही है?

‘US National Retail Federation’ के अनुसार, Valentine’s Day को लेकर youth में जबरदस्त excitement होता है। यह अच्छी बात है कि वे अपनी health और sexual infections जैसी problems के प्रति aware हो रहे हैं। इसके अलावा, हर साल 13 फरवरी को International Condom Day celebrate किया जाता है, जिससे इस दिन condoms की demand बढ़ जाती है। Western countries में condom brands इस मौके के लिए special marketing campaigns भी चलाते हैं और attractive discounts देते हैं।

Valentine Week में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली चीजें

  • Chocolates
  • Roses (फूल)
  • Condoms
  • Perfumes
  • Jewelry
  • Valentine’s Day cards/gift vouchers
  • Hobby products (tech gadgets, beauty & skincare products, sports items)
  • Clothes (clothing)

पिछले कुछ सालों में trend change हुआ

2018 में Valentine’s Day के बाद ‘Hindustan Times’ में छपी एक report के मुताबिक, उस साल online platform Snapdeal ने 1 रुपए में condoms बेचने की sales scheme launch की थी, जिसने जबरदस्त response पाया। Company ने सिर्फ एक दिन में 1.5 लाख condom packets sell किए थे। उस साल भी condoms की sales ने Valentine’s Day पर flowers की sales को कड़ी टक्कर दी थी।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Read More »
Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Read More »
PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Read More »
Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Read More »
Pakistan Export to India VK News

Pakistan को आप भी पहुंचा सकते हैं नुकसान? देखिए भयंकर तरीका

भारत से जाने वाले सामान के बहिष्कार से पाकिस्तान को कितना आर्थिक झटका लगेगा? जानिए भारतीय नागरिक किस तरह से कर सकते हैं असरदार विरोध।

Read More »
Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Read More »

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *