US में काश पटेल ने क्यों ली श्रीमद् भागवत गीता पर शपथ, वजह कर देगी हैरान

Kash Patel oath VK News

भारतीय मूल के काश पटेल (Kash Patel) ने दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी मानी जाने वाली FBI (Federal Bureau of Investigation) के डायरेक्टर के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है। खास बात यह रही कि उन्होंने भारत के पवित्र ग्रंथ “भगवद गीता” पर हाथ रखकर अपनी शपथ ली।

काश पटेल ने अमेरिका की इस प्रतिष्ठित एजेंसी के 9वें निदेशक के रूप में शपथ लेते ही बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। आप पहली पीढ़ी के एक भारतीय से बात कर रहे हैं, जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व कर रहा है। ऐसा कहीं और संभव नहीं हो सकता…”

व्हाइट हाउस में शपथ ग्रहण समारोह

शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को व्हाइट हाउस परिसर में स्थित आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग (EEOB) में एक खास समारोह आयोजित किया गया। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह के दौरान कई बड़े अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

शपथ ग्रहण के बाद पटेल ने FBI की जवाबदेही को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि FBI के भीतर और उसके बाहर पूरी जवाबदेही होगी।”

ट्रंप ने की तारीफ, बताया अब तक का “बेस्ट FBI डायरेक्टर”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने काश पटेल की जमकर तारीफ की और कहा कि वे अब तक के सबसे बेहतरीन FBI डायरेक्टर साबित होंगे।

ट्रंप ने कहा,
“काश पटेल के प्रति एजेंटों का सम्मान है, और यही कारण है कि मैंने उन्हें चुना। वे सख्त, मजबूत और निष्पक्ष हैं। उन्हें सीनेट से अप्रूवल मिलना बेहद आसान था। वे अपने विचारों को स्पष्ट रूप से रखते हैं, और उनकी ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं कर सकता।”

डेमोक्रेट सांसदों ने किया था विरोध

हालांकि, डेमोक्रेट सांसदों ने काश पटेल की नियुक्ति का विरोध किया था। उनका मानना था कि पटेल ट्रंप के इशारों पर काम करेंगे और उनके राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाएंगे।

काश पटेल, FBI की पॉलिटिक्स में दखलंदाजी और प्रतिशोधी कार्रवाई के पुराने आलोचक रहे हैं। सीनेट में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि FBI किसी भी राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रहकर कार्य करेगी।

सीनेट से 51-49 वोटों से मिली मंजूरी

उनकी नियुक्ति को लेकर काफी विवाद रहा, लेकिन अंततः अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के वोटों से उन्हें मंजूरी दे दी। यह जीत उनके लिए बड़ी मानी जा रही है क्योंकि डेमोक्रेट सांसदों ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था।

कौन हैं काश पटेल?

  • काश पटेल भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जो FBI के डायरेक्टर बने हैं।
  • वे पूर्व में ट्रंप प्रशासन में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर रह चुके हैं।
  • खुफिया और सुरक्षा मामलों में उनकी गहरी विशेषज्ञता मानी जाती है।
  • वे FBI की नीतियों और पारदर्शिता को लेकर मुखर रहे हैं।

काश पटेल का FBI डायरेक्टर बनना भारतीय समुदाय के लिए एक गर्व का क्षण है। उनकी नियुक्ति ने यह साबित कर दिया है कि अमेरिका में टैलेंट और मेहनत की कद्र होती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वे FBI को कैसे लीड करते हैं और इसकी पारदर्शिता बनाए रखने के अपने वादे को कैसे पूरा करते हैं।

Related post

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *