PM Modi ने =जारी की PM-Kisan की 19वीं किस्त, भेजे 22,000 करोड़

PM Modi VK News

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भागलपुर में एक special event के दौरान PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 19वीं किस्त जारी कर दी है। इस मौके पर उन्होंने DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में ₹22,000 करोड़ भेजे।

भागलपुर Rally में PM Modi का संबोधन

PM Modi ने भागलपुर में एक grand rally को संबोधित किया, जहां उन्होंने Bihar के CM Nitish Kumar का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने RJD Chief Lalu Yadav पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे देश की स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते।”

PM Modi ने farmers welfare पर जोर देते हुए कहा कि पहले किसानों को Urea के लिए लाठीचार्ज झेलना पड़ता था और black marketing होती थी। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। किसानों को अब पर्याप्त fertilizer मिलता है। यहां तक कि COVID-19 pandemic के दौरान भी fertilizer supply को प्रभावित नहीं होने दिया गया।

Modi बोले- विकसित भारत के चार मजबूत Pillars

प्रधानमंत्री ने कहा, “साथियों, मैंने लाल किले से कहा है कि Viksit Bharat के चार मजबूत pillars हैं – गरीब, हमारे किसान, हमारे नौजवान युवा और देश की नारी शक्ति।” उन्होंने आगे कहा कि NDA government, चाहे केंद्र में हो या बिहार में Nitish Ji के leadership में, किसानों का welfare हमेशा हमारी priority रहा है।

PM Modi की इस घोषणा से crores of farmers को फायदा होगा और उनका financial support मजबूत होगा। BJP government लगातार किसानों की income boost करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनाएं ला रही है।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *