सरकारी नौकरियों की बहार, मार्च आते ही निकली बंपर भर्तियां

Sarkari Naukri 2025 VK News

Sarkari Naukri 2025: मार्च 2025 में विभिन्न सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकली हैं। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है। नीचे मार्च 2025 में निकलने वाली प्रमुख सरकारी भर्तियों की सूची दी गई है, जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

CISF Driver Recruitment 2025

CISF में कांस्टेबल ड्राइवर और ड्राइवर पंप ऑपरेटर के 1100+ पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है। योग्यता 10वीं पास रखी गई है। वेतनमान 25,500-81,100 रुपये (7वें वेतन आयोग के अनुसार) रहेगा, साथ ही अन्य सरकारी लाभ जैसे मेडिकल, आवास भत्ता, और यात्रा भत्ता भी मिलेगा।

Rajasthan Driver Vacancy 2025

राजस्थान सरकार द्वारा वाहन चालक के 2756 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। उम्मीदवारों के पास 10वीं पास योग्यता और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वेतनमान 19,900-63,200 रुपये प्रतिमाह रहेगा।

Rajasthan Patwari Vacancy 2025

राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होनी चाहिए। आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। वेतनमान 23,700-74,000 रुपये प्रतिमाह रहेगा।

UPPSC PCS 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS परीक्षा के तहत 220 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) के पद भी शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। योग्यता स्नातक रखी गई है। वेतनमान 56,100-1,77,500 रुपये होगा और सरकारी आवास, वाहन सुविधा, मेडिकल और अन्य लाभ भी मिलेंगे।

Haryana Lecturer Vacancy 2025

हरियाणा सरकार ने सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। योग्यता संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और NET/SLET/SET परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। आवेदन हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर किया जा सकता है। वेतनमान 57,700-1,82,400 रुपये रहेगा।

Bank of Baroda Apprentice Vacancy 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के 4000 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है। योग्यता स्नातक होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार www.bankofbaroda.in पर आवेदन कर सकते हैं। वेतन 15,000-20,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा, साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव और स्थायी नौकरी की संभावना होगी।

Union Bank Apprentice Recruitment 2025

यूनियन बैंक ने अप्रेंटिस के 2691 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 है। योग्यता स्नातक होनी चाहिए। आवेदन www.unionbankofindia.co.in पर किया जा सकता है। वेतन 15,000-20,000 रुपये प्रतिमाह रहेगा और वित्तीय क्षेत्र में भविष्य की संभावनाएं बढ़ेंगी।

Madhya Pradesh Assistant Professor 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 (दोपहर 12 बजे तक) है। योग्यता संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और NET/SLET/SET परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वेतनमान 57,700-1,82,400 रुपये रहेगा, साथ ही शैक्षणिक भत्ते, अनुसंधान अनुदान और अन्य लाभ मिलेंगे।

Sarkari Job 2025

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों में शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासनिक पदों पर भी भर्तियां निकली हैं। सरकारी नौकरियों की सही और समय पर जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर विजिट करते रहें।

सरकारी भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें। वेतन और सुविधाएं विभागीय नियमों के अनुसार परिवर्तित हो सकती हैं।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *