चीन ने दी जापान को परमाणु बम से हमले की धमकी, युद्ध की आहट ?

China on Japan VK News

ताइवान के साथ बढ़ते tension के बीच China ने Japan को बड़ी धमकी दी है। China के Foreign Minister Wang Yi ने Japan पर atomic bomb से हमला करने की धमकी दी है। Chinese Foreign Minister ने कहा कि Japan को अपने Hiroshima और Nagasaki के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हम उससे भी ज्यादा pain दे सकते हैं।

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, China के Foreign Minister Wang Yi ने American tariffs पर बात करते हुए Japan पर भी निशाना साधा। Wang Yi ने कहा, “Japan Hiroshima पर हुए atomic attack का 80 years पूरा करने जा रहा है। हम उसके लिए अपनी sympathy प्रकट करते हैं, लेकिन अगर Japan नहीं सुधरता है तो हम उससे भी ज्यादा pain दे सकते हैं।”

Tokyo के support पर उड़ रहा Taiwan

China के Foreign Minister Wang Yi ने कहा, “Taiwan हमारे देश का हिस्सा है। Taiwan के लोग Tokyo के support पर उड़ रहे हैं। Japan जानबूझकर China में instability create करने की कोशिश कर रहा है और ऐसे में China चुप नहीं रहेगा।” Wang Yi ने कहा कि Asia continent के किसी भी country के बीच कोई rivalry नहीं है। यहां सब ठीक है।

उन्होंने आगे कहा, “China की कोशिश पूरे world में complete peace बहाल करने की है। हम हमेशा से peace के पक्ष में रहे हैं और future के लिए यही चाहते हैं। China चाहता है कि 3 years से ज्यादा से जारी Russia और Ukraine war खत्म हो और दोनों देशों के बीच peace agreement हो जाए।” हालांकि, इस दौरान Wang Yi ने Ukraine में peace forces भेजने को लेकर कोई statement नहीं दिया।

China दो बार पहले भी intimidation की कर चुका है कोशिश

गौरतलब है कि पिछले कुछ months में China Japan को intimidate करने की कोशिश कर चुका है। China ने Japan की सीमा में fighter jets और warships भेज दिए थे, जिसके बाद Japan के officials alert हो गए। वहीं, Japan ने China पर provocation का आरोप भी लगाया।

China और Taiwan की navy के बीच कुछ days पहले clash भी हो गई थी और China ने Pacific Ocean में strong defense setup कर दिया है। वहीं, United States भी Taiwan को support कर रहा है. Taiwan ने US से weapons खरीदने का decision लिया। हालांकि, China का कहना है कि Taiwan Japan की strength पर overconfident हो रहा है और मजबूत होने की कोशिश में जुटा है।

Related post

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *