हनीमून पर बनाया था Video, कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Couple Honeymoon Places VK News

Honeymoon Night in Manali : आज के समय में हनीमून पर जाना एक आम बात हो गई है। शादी के बाद ज्यादातर कपल्स सबसे पहले हनीमून का प्लान बनाते हैं। कुछ कपल्स अपने हनीमून के खास और निजी पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें एक Newly Married Couple अपने हनीमून के खास पलों को साझा करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में कपल मनाली के एक होटल में अपने हनीमून को एंजॉय कर रहा है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर डालने के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

Viral Video: मनाली हनीमून की खास रात

ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब एक बार फिर ये इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। कपल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन दिया, “Honeymoon Night in Manali”। इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि ये वीडियो Night Time का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नवविवाहित जोड़ा अपने होटल के कमरे में पहुंचता है, तो वहां का माहौल पूरी तरह से Romantic बनाया गया था।

होटल डेकोरेशन: परफेक्ट हनीमून वाइब्स

होटल के बैड पर गुलाब की पंखुड़ियों से ‘Happy Honeymoon Love’ लिखा हुआ था। बैड के चारों ओर फूलों की सजावट थी, साथ ही Champagne की एक बोतल, दो ग्लास और Candle Light का इंतजाम भी किया गया था। इन सभी चीजों को देखकर Bride काफी खुश हो जाती है और इस खास रात के लिए अपने Husband का शुक्रिया अदा करती है। इसके बाद दोनों इस Romantic माहौल का भरपूर आनंद उठाते हैं।

Celebration Moments: केक कटिंग और शैंपेन ट्रीट

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कपल सोफे पर बैठकर Cake काटता है और Candle Light में Champagne का लुत्फ उठाता है। Bride इस खूबसूरत हनीमून नाइट को लेकर बेहद Excited नजर आती है। कपल ने अपने खास पलों की कुछ Photos भी वीडियो में जोड़ी हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, इस जोड़े ने Social Media पर ट्रोलिंग से बचने के लिए अपने पोस्ट का Comment Section बंद कर दिया था।

Social Media Reaction: लाइक्स और ट्रोलिंग दोनों

गौरतलब है कि इस वीडियो को अब तक Million Views मिल चुके हैं और हजारों Likes और Shares किए जा चुके हैं। हालांकि, ये वीडियो पुराना होने के बावजूद अब भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं।

क्या निजी पलों को शेयर करना सही?

कुल मिलाकर, Social Media पर निजी पलों को साझा करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही कई बार लोग आलोचना का भी शिकार हो जाते हैं। यह मामला भी इसी का एक Example है, जहां एक कपल ने अपने हनीमून के यादगार पलों को शेयर किया, लेकिन इसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Related post

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *