5 साल की बेटी रोती रही, लेकिन पिता को मारते रहे बदमाश और फिर

Kanpur Murder Case VK News

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक और हत्या का मामला सामने आया है। ये हत्या कानपुर के ही अधिवक्ता राजेश सिंह की हुई है। हत्या का आरोप धीरज तिवारी पर लगा है जिसे एक शातिर क्रिमिनल बताया जा रहा है। लोकल लोगों ने बताया कि वो दो साल पहले ही कोटा जेल से बेल पर रिहा हुआ था।

वहां वो एक मर्डर केस में जेल में बंद था। दिवाली के समय भी पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेजा था। धीरज की वाइफ ने उससे दूसरी मैरिज की है। उसकी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं और दूसरी पत्नी से एक बेटा है। इलाकाई लोगों के अनुसार, उसकी पत्नी भी आए दिन किसी न किसी से झगड़ा करती रहती है।

25 लड़कों को बुलाकर मचाया गया हंगामा

इसी तरह एक विवाद के दौरान धीरज की वाइफ ने अपने मायके, साहबनगर, में कॉल करके 25 लड़कों को बुला लिया। ये लड़के आते ही इलाके में हंगामा करने लगे। धीरज और उसकी पत्नी ने खुद ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को इन्वॉल्व किया। लेकिन जब पुलिस आई, तो आरोपी ही अपने ऊपर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाने लगे।

गुस्साए लोगों ने घेरा आरोपी का घर

इस विवाद में घायल राजेश की डेथ की न्यूज़ सुनकर उनके पिता गंगा सिंह की तबीयत मंगलवार सुबह अचानक बिगड़ गई। फैमिली मेंबर्स ने उन्हें फौरन पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। उधर, राजेश की मौत की खबर सुनकर नाराज लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया। पुलिस टीम वहां पहुंची और किसी तरह आरोपी की वाइफ और बच्चों को सेफली निकालकर ले गई।

झगड़े की असली वजह और जानलेवा हमला

राजेश की पत्नी क्षमा ने बताया कि लगातार हॉर्न बजाने पर धीरज ने अब्यूसिव लैंग्वेज यूज करते हुए कहा कि सब मुझे परेशान करने आ जाते हैं। जब राजेश ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान क्षमा गाड़ी से बाहर आई और राजेश का हाथ पकड़कर उसे हटाने लगी। तभी धीरज ने अचानक अपनी बैसाखी उठाई और राजेश के सिर पर कई बार अटैक कर दिया।

मासूम बेटी की पुकार

“पापा को मत मारो, छोड़ दो उन्हें, प्लीज…” सोमवार रात पार्टी से लौट रही पांच साल की स्नेहा अपनी कार में बैठी अपने पिता को पिटते हुए देखती रही और रो-रोकर गुहार लगाती रही। लेकिन क्रिमिनल्स के दिल पर उसकी आवाज का कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता की मौत हो गई।

फैमिली मेंबर्स के अनुसार, उस समय स्नेहा कार के अंदर से चिल्ला रही थी। घरवालों ने बताया कि मासूम बेटी इतनी सेंसेटिव है कि अगर उसके पिता को छोटी सी चोट भी लगती, तो वो बेचैन हो जाती। लेकिन अभी तक उसे इस बात का अंदाजा नहीं है कि उसके पापा अब कभी वापस नहीं आएंगे। वो अब भी सोच रही है कि पापा डॉक्टर अंकल के पास गए हैं और जल्द ही लौट आएंगे।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *