लड़कों को छेड़ती थीं महिलाएं, Uttrakhand Police ने पकड़ा

Uttrakhand Police VK News

Uttrakhand Police : उत्तराखंड में जिस्मफरोशी के खिलाफ बड़ा Operation चल रहा है। पुलिस अलग-अलग Areas में Raid कर रही है और सख्त Action ले रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार के बाद अब रुड़की में भी Police Action लिया गया है।

रुड़की में पुलिस ने 6 महिलाओं को Detain किया है। इन महिलाओं पर Youngsters को रिझाने का आरोप है। खास बात ये है कि इससे पहले हरिद्वार में 3 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि प्रदेश में Prostitution नहीं होने दी जाएगी।

शिकायतों के बाद Police ने की Raid

रुड़की में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों से Local Residents की शिकायतें आ रही थीं कि बस स्टेशन और शताब्दी गेट के पास कुछ बाहरी महिलाएं Travelers को Obscene Gestures करके अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं, जिससे शिक्षा नगरी की Image खराब हो रही थी।

SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने Roadways Bus Stand के पास Raid कर अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाओं को Detain किया। इन पर मुकदमा दर्ज कर Legal Action शुरू कर दी गई है।

Public Support में आई पुलिस कार्रवाई

पुलिस के इस कदम को स्थानीय लोगों का पूरा Support मिल रहा है। उन्होंने इस Campaign को जारी रखने की मांग की है। हरिद्वार पुलिस ने Prostitution से Profit कमाने वाले Elements को सख्त चेतावनी दी है—“सावधान हो जाएं, अगली बार कार्रवाई आप पर भी हो सकती है!”

Share this post:

2 Replies to “लड़कों को छेड़ती थीं महिलाएं, Uttrakhand Police ने पकड़ा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *