जुमे की रात में कहर! एक-एक कर ऐसे उड़े हमास के 750 ठिकाने- देखें Video

israel hamas conflict vk news

इजरायल ने हमास के आतंकियों को पूरी तरह खत्म करने की कसम खाई है, और अब वह उसी मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीती रात इजरायल ने गाजा में massive airstrike की, जिसमें करीब 750 terrorist hideouts तबाह कर दिए गए. इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में underground terror tunnels, military complexes, checkpoints, और command centers को टारगेट किया गया.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इस overnight attack का मकसद हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह खत्म करना था. इजरायल वायुसेना ने इस airstrike का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बमबारी के दौरान huge explosions देखे जा सकते हैं.

 

गाजा में इस हमले के बाद हालात और भी tense हो गए हैं. इजरायली सेना लगातार ground operations पर भी फोकस कर रही है, ताकि हमास को जड़ से खत्म किया जा सके. इजरायल सरकार का साफ कहना है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा. देखें exclusive video जिसमें दिख रहा है कि इजरायल ने कैसे हमास के ठिकानों को निशाना बनाया.

Related post

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

New Pension Scheme VK News

New Pension Scheme 2025 योजना क्या है? कैसे मिलेगी पेंशन?

New Pension Scheme 2025, जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के नाम से भी जाना जाता है, एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत चलाया जाता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *