Bengaluru Girl Molested: अंधेरी गली में युवती से छेड़छाड़

Bengaluru Girl Molested VK News

Bengaluru Girl Molested: महिलाओं के लिए आज भी घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। हर रोज कहीं न कहीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला Bengaluru के BTM Layout इलाके से सामने आया है। यहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर दो लड़कियों के पास जाता है।

युवक बहुत ही गलत तरीके से एक युवती को छूकर भाग जाता है। ये गंदी हरकत 3 अप्रैल की रात को हुई है। जैसे ही वीडियो सामने आया, पूरे शहर और देशभर में outrage देखने को मिला। लोग CCTV को शेयर करते हुए दुख जताया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। हम आपको सबसे पहले वो CCTV दिखाते हैं।

Bengaluru Girl Molested पर नया विवाद

सोमवार को जब इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर से media ने सवाल किया, तो उन्होंने एक बेहद casual और controversial जवाब देते हुए कहा, “ऐसी घटनाएं बड़े शहरों में होती रहती हैं।” इस बयान ने लोगों को और भड़काया, खासकर महिलाओं और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों को।

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस को इलाके में patrolling बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन damage हो चुका था — उनके बयान को insensitive और irresponsible बताया जा रहा है।

Bengaluru Girl Molested पर मांग

BJP ने तुरंत इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कर्नाटक में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार की नज़रें बंद हैं। जी. परमेश्वर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।”

उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इस विषय पर आवाज उठानी चाहिए। पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता हमेशा महिलाओं के प्रति disrespectful comments करते हैं और इस बार भी उन्होंने एक गंभीर घटना को मामूली बताकर देश की महिलाओं का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम टीचर ने छात्रा से किया रेप, देखें Video

कांग्रेस पर Gender Insensitivity का आरोप

शहजाद पूनावाला ने अपने बयान में महाभारत का example देते हुए कहा कि जब द्रौपदी का अपमान हुआ था, तब भी उसे हल्के में लिया गया था और वही बाद में विनाश का कारण बना। उन्होंने कहा कि आज की इस घटना को भी उसी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने प्रियंका गांधी के slogan “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” पर भी तंज कसते हुए कहा कि ये सिर्फ hollow slogan है और real action की ज़रूरत है। उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए दिए गए “राष्ट्रपत्नी” वाले बयान की भी याद दिलाई, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

पीड़ित की तरफ से नहीं आई शिकायत

सबसे चिंता की बात ये है कि इस मामले में अब तक किसी भी पीड़ित लड़की की तरफ से formal complaint दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, Bengaluru Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए suo moto (स्वतः संज्ञान लेकर) केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए CCTV footage और technical surveillance की मदद ले रही है।

पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना

बेंगलुरु में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अगस्त 2023 में Konanakunte इलाके में एक महिला से छेड़छाड़ की घटना CCTV में कैद हुई थी। उस मामले में आरोपी कैब ड्राइवर को दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था।

महिलाओं के खिलाफ अपराध

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में Bengaluru में महिलाओं के खिलाफ अपराध में notable increase देखा गया। पुलिस ने total 3,260 cases दर्ज किए, जिनमें 1,135 छेड़छाड़ से जुड़े थे। ये figures साफ दिखाते हैं कि शहर की women safety को लेकर प्रशासन को और proactive होने की जरूरत है।

Bengaluru की ये घटना सिर्फ एक शहर की नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि women safety को लेकर हमें सिर्फ slogans नहीं, real-time action चाहिए। सरकार और प्रशासन को quick response के साथ-साथ ऐसा environment बनाना होगा जहां महिलाएं safe महसूस करें, और offenders को law का डर हो।

अब देखना ये है कि क्या कर्नाटक सरकार इस मामले में कोई strong message देती है या फिर ये मामला भी बाकी मामलों की तरह धीमे-धीमे fade हो जाएगा।

Related post

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *