नवीन ने कोहली के लिए जो कहा, ट्रोल्स को पचेगा नहीं!

Naveen on Virat Kohli VK News

Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq Rivalry Ends: क्रिकेट फील्ड पर पिछले छह महीने से चल रही Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq की राइवलरी आखिरकार 11 अक्टूबर 2023 को Delhi के Arun Jaitley Stadium में खत्म हो गई। IND vs AFG के बीच World Cup मैच के दौरान विराट और नवीन सिर्फ गले ही नहीं मिले, बल्कि मुस्कुराते हुए बातचीत भी की।

फैन्स के मन में सवाल – आखिर दोनों ने क्या बात की?

इसका खुलासा खुद Naveen-ul-Haq ने कर दिया है। उन्होंने कहा – “Virat Kohli न सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें पुरानी बातों को पीछे छोड़ देना चाहिए। मैंने भी यही कहा – हां, ये सब खत्म हो चुका है। जो कुछ हुआ, वो सिर्फ मैदान के अंदर था, बाहर कोई विवाद नहीं था। इसे सिर्फ लोगों और मीडिया ने बड़ा बना दिया था।”

मैच के दौरान क्राउड ने किया Naveen को ट्रोल!

जब Naveen-ul-Haq बैटिंग करने आए, तब स्टेडियम में मौजूद Crowd लगातार “कोहली-कोहली” चिल्ला रहा था। यही नहीं, जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब भी ट्रोलिंग जारी रही। इस पर नवीन ने कहा – “हम इन चीजों को ज्यादा सोचते नहीं हैं। भीड़ जिसे सपोर्ट करना चाहती है, उसका नाम लेती है। यह उनका होम ग्राउंड है, और वे अपनी होम टीम और होमटाउन प्लेयर का सपोर्ट करेंगे ही।”

IPL में हुई थी दोनों के बीच टकराव

गौरतलब है कि IPL के दौरान विराट और नवीन के बीच बड़ा विवाद हुआ था। मैदान के अंदर झड़प के बाद, दोनों की तरफ से कई cryptic posts & stories भी सामने आई थीं। इसके बाद से ही नवीन लगातार ट्रोल्स के निशाने पर थे।

लेकिन अब जब दोनों ने patch-up कर लिया है, तो लगता है कि ये चैप्टर अब क्लोज़ हो गया है। क्रिकेट फैन्स के लिए ये एक positive moment रहा, जहां स्पोर्ट्समैनशिप को तरजीह दी गई।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *