बॉक्स ऑफिस पर कायम 'जवान' का जलवा! जानें अब तक का कलेक्शन

Jawan Movie VK News

Jawan Movie Collection: शाहरुख खान की ‘Jawan’ को रिलीज हुए 38 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी box office पर टिके रहने में कामयाब है। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म बीते कुछ दिनों से धीमी कमाई कर रही थी। हालांकि, National Cinema Day (13 अक्टूबर) के मौके पर सिर्फ ₹99 ticket offer के कारण फिल्म की earning में बूस्ट आया।

National Cinema Day पर Jawan की शानदार कमाई!

National Cinema Day के दिन फिल्म के टिकट सिर्फ ₹99 में मिलने से लोग थिएटर पहुंचे और इसका असर कलेक्शन पर भी दिखा। 37वें दिन फिल्म ने ₹5.04 करोड़ की कमाई कर ली. अब 38वें दिन (शनिवार) का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें फिल्म ₹1.50 करोड़ का बिज़नेस कर रही है। इसके साथ ही Jawan का टोटल कलेक्शन ₹633.78 करोड़ हो गया है।

अब तक Jawan का Box Office कलेक्शन

Day 1: ₹75 करोड़
Day 2: ₹53.23 करोड़
Day 3: ₹77.83 करोड़
Day 4: ₹80.1 करोड़
Day 5: ₹32.92 करोड़
Day 10: ₹31.8 करोड़
Day 20: ₹5 करोड़
Day 30: ₹1.3 करोड़
Day 37: ₹5.04 करोड़
Day 38: ₹1.50 करोड़

Total Collection: ₹633.78 करोड़

क्या Jawan 650 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?

फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन weekend और special offers के कारण ‘Jawan’ फिर से boost ले रही है। अब देखना होगा कि SRK की यह फिल्म ₹650 करोड़ का milestone छू पाएगी या नहीं।

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *