MG Cyberster, Kia Clavis EV और BMW 2 Series समेत कई कारें आने वाली हैं

जुलाई 2025 में MG, Kia और BMW जैसी कंपनियां भारत में दमदार नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं। जानिए फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट्स।
MG Cyberster Electric Car Launch in July 2025

Car Launch July 2025 : जुलाई 2025 का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहने वाला है। जहां जून 2025 कई स्पेशल एडिशन और नए मॉडल लॉन्च के साथ समाप्त हुआ, वहीं अब जुलाई में कई नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं। खास बात ये है कि इस महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) का जलवा देखने को मिलेगा।

MG Motors दो दमदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है, वहीं Kia अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV को पेश करेगी। आइए विस्तार से जानते हैं जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में। चलिए इन सभी कारों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

MG Cyberster Car Launch: भारत में MG की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक कार

लॉन्च डेट: जुलाई 2025
कीमत (अनुमानित): ₹80 लाख (एक्स-शोरूम)

MG की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसे पहली बार Auto Expo 2025 में दिखाया गया था, जहां इसकी शानदार डिज़ाइन ने सभी का ध्यान खींचा।

MG Cyberster Features
  • बैटरी और पॉवर: 77 kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर, 510 PS की पॉवर और 725 Nm का टॉर्क।
  • रेंज: 443 किलोमीटर (क्लेम्ड)
  • इंटीरियर: ड्यूल-टोन केबिन, 10.25-इंच टचस्क्रीन, दो 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, AC कंट्रोल के लिए अलग स्क्रीन।
  • सेफ्टी: लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स और अन्य सुरक्षा फीचर्स।
MG M9 MPV VK News
MG M9 MPV VK News

 

MG M9 MPV: फैमिली के लिए परफेक्ट इलेक्ट्रिक MPV

लॉन्च डेट: जुलाई 2025
कीमत (अनुमानित): ₹50-60 लाख

MG की दूसरी बड़ी लॉन्च है M9 इलेक्ट्रिक MPV, जिसे भारत में Bharat Mobility Global Expo 2025 में प्रदर्शित किया गया था।

MG M9 MPV Features
  • बैटरी और रेंज: 90 kWh बैटरी, 245 PS की पॉवर, WLTP-रेंज 430 किमी।
  • इंटीरियर: ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, फ्रंट और मिड रो में वेंटिलेटेड सीट्स, मसाज फंक्शन, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल।
  • सनरूफ: फ्रंट रो में सिंगल-पेन और रियर पैसेंजर के लिए पैनोरमिक सनरूफ।

 

Kia Clavis EV: Kia की पहली इलेक्ट्रिक MPV

लॉन्च डेट: 15 जुलाई 2025
कीमत (अनुमानित): ₹15-20 लाख

Kia भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक MPV Clavis EV को पेश करने जा रही है। यह ICE वर्जन की डिज़ाइन पर आधारित होगी लेकिन इसमें EV के स्पेशल एलिमेंट्स शामिल होंगे।

Kia Clavis EV Features
  • डिज़ाइन: EV-स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स, रिवाइज्ड बंपर्स।
  • इंटीरियर: नया केबिन थीम, पहले से बेहतर इंटीरियर क्वालिटी।
  • बैटरी रेंज: अनुमानित 500 किमी (क्लेम्ड)

BMW 2 Series (New-Gen): प्रीमियम सेगमेंट का नया चेहरा

लॉन्च डेट: जुलाई 2025
कीमत (अनुमानित): ₹45-50 लाख

BMW ने अक्टूबर 2024 में अपने 2 Series का नया जनरेशन ग्लोबली पेश किया था, और अब यह भारत में जुलाई 2025 में आने की उम्मीद है।

BMW 2 Series Features
  • डिज़ाइन अपडेट: नई LED लाइटिंग, अपडेटेड किडनी ग्रिल, शार्प बॉडीलाइन और नए अलॉय व्हील्स।
  • इंटीरियर: 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सीट्स, मल्टी-कलर एम्बियंट लाइटिंग।
  • इंजन ऑप्शन (संभावित): 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (178 PS), 2-लीटर डीजल (190 PS)

जुलाई 2025 में लॉन्च होने वाली कारों की पूरी लिस्ट:

कार का नाम टाइप अनुमानित रेंज/इंजन अनुमानित कीमत
MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 443 किमी ₹80 लाख
MG M9 MPV इलेक्ट्रिक एमपीवी 430 किमी ₹50-60 लाख
Kia Clavis EV इलेक्ट्रिक एमपीवी 500 किमी (अनुमानित) ₹15-20 लाख
BMW 2 Series (New-Gen) लग्जरी सेडान 178 PS / 190 PS इंजन ₹45-50 लाख

जुलाई 2025 का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए कई नई और दमदार कारों से भरा होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ट्रेंड इस बार की सबसे बड़ी हाइलाइट है, जहां MG और Kia अपने EV मॉडल्स से मार्केट में हलचल मचाने को तैयार हैं। BMW जैसे ब्रांड भी अपने प्रीमियम सेगमेंट में नई कारें लाकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Smart Phone की कीमत में भारी कमी, देखिए 5 सस्ते फोन

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन कारों को ग्राहकों से कितना रिस्पॉन्स मिलता है और कौन सी कार भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। New Car Launch पर लोग जमकर इन कारों की तारीफ कर रहे हैं। आप कौन सी कार का सबसे ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं? हमें कमेंट करके बताएं!

 

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *