इलेक्ट्रिक शॉक..चाकुओं से 3 वार, हमास लड़ाके से मिला बंधकों को मारने का मैन्यूअल

7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने करीब दो सौ लोगों को अगवा कर लिया. द टेलीग्राफ को हमास के आंतकी का एक मैन्यूअल मिला जिसके जरिए हमास के लड़ाकों को बताया जाता था कि लोगों को बंधक कैसे बनाना है, बंधक बनाने के बाद कब, क्या कैसे करना है.nआठ पन्नों के इस मैन्यूअल में हमास के लड़ाकों से कहा गया है कि वो इलाके में अराजकता फैलाएं. मैन्यूअल में लिखा है कि अगर बंधक बनाए गए लोगों में से कोई बाधा पैदा करता है या जिससे खतरा महसूस हो उसे मार देना चाहिए. nn‘इंसानों को बनाओ ढाल’nमैन्यूअल के मुताबिक, अगर किसी से अपनी बात मनानी हो तो उसे बिजली के झटके दो. बच्चों के हाथ-पैर बांध दो. हमास के लड़ाको को दिए मैन्यूअल में लिखा है कि अगर खुद को बचाने की स्थिति आती है तो बंधको का ढाल की तरह इस्तेमाल करो. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मैन्यूअल पिछले साल का है और इसकी बरामदगी हमास के एक मृत लड़ाके के पास से हुई है. nnnमैन्यूअल के पहले पन्ने पर लिखा है, यह एक गुप्त दस्तावेज है. इसे सुरक्षित जगह पर रखा जाना चाहिए. जब तक आदेश न हो तब तक इसे साथ लेकर घूमना मना है. वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि मैन्यूअल में ये भी बताया गया है कि किसी इंसान को चाकू मारने पर सबसे घातक जख्म कहां होगा. मैन्यूअल में बताया गया है कि गर्दन, रीढ़ और अंडर आर्म्स में चाकू मारने से सबसे घातक जख्म होगा. nअनुमान है कि हमास की गुप्त सैन्य शाखा अल-कसम ने 15,000 से 40,000 के बीच युद्ध के लिए तैयार लड़ाकों की एक सेना तैयार की है, जिसमें से 1,200 7 अक्टूबर के हमले में शामिल थे.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *