हमास-इजरायल युद्ध के बीस दिन बीत जाने के बाद भी जंग रूकने का कोई आसार नहीं दिख रहा. संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से युद्ध विराम की गुजारिश की, लेकिन इजरायल ने इस गुजारिश को ठुकरा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा,”आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ युद्धविराम के लिए कैसे सहमत हो सकते हैं जिसने आपके अस्तित्व को मारने और तबाह करने की कसम खाई है?”nइस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर हमास लड़ाके का एक फोन रिकॉर्डिंग शेयर किया है. फोन रिकॉर्डिंग में हमास लड़ाके और उसके माता-पिता के बीच हुई बातचीत का पता चलता है. फोन पर लड़ाका अपने हाथों से दस यहूदियों को मारने का दावा करता है. n‘आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला’nहमास के लड़ाके ने बताया कि उसने एक यहूदी महिला से उसका फोन छीन लिया और उसकी हत्या कर दी. लड़ाका अपने पिता से कहता है कि वह किबुत्ज़ के मेफल्सिम इलाके में है. वह अपने पिता से बार-बार व्हाटएप्प देखने कहता है ताकि वह कथित दस हत्याओं को दिखा सके. वह कहता है, “देखों मैंने अपनें हाथों से कितनों को मार डाला. आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला.”nn“Look how many I killed with my own hands! Your son killed Jews!”Listen to a phone call of a Hamas terrorist calling home, bragging about how many people he massacred.The whole world needs to hear this. pic.twitter.com/Xv0ykyxvrFn— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023nnnnवह बार-बार अपनी बात को दोहराता है कि उसने दस लोगों की हत्या की है. वह बताता है कि उसने महिला के पति की भी हत्या कर दी जिससे उसने फोन छीना था. बेटे की बात सुनकर माता-पिता खुश होते हैं. दोनों कहते हैं, “अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे, जल्दी घर आओ.” लड़ाका कहता है, “वापस घर नहीं आना है, या तो मौत मिलेगी या जीत मिलेगी.”