राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को टैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक पर कई टैक्टर चढ़ाया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामला भरतपुर के बयाना क्षेत्र का है. यहां जमीनी रंजिश के चलते युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है. साथ ही राजस्थान चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर आईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को घेरा. nबीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा, ‘राजस्थाय के भरतपुर में स्थित बयाना में जो दृश्य आपने देखा होगा वह वीभत्स दृश्य है. एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है. ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है.’ nउन्होंने आगे कहा, ‘बताया गया है कि आज प्रियंका राजस्थान पहुंच रही हैं. मैं बीजेपी के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका गांधी से मांग करता हूं कि, वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए. इस वीभत्स हत्या के दोषियों और प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए.’nn#WATCH | Delhi: BJP Spokesperson Sambit Patra says, “A video is viral from Bayana of Rajasthan’s Bharatpur where a person named Nirpat was murdered by running a tractor over him… It is not just about the murder of one person…this is about the whole of Rajasthan, it is about… https://t.co/lhxMOia4br pic.twitter.com/pJl84Vt46an— ANI (@ANI) October 25, 2023nnnnअनुराग ठाकुर ने भी किया हमलाnकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार कोई कदम नहीं उठाती तब ऐसी घटनाएं होती है. राजस्थान महिला अपराध में देश में नंबर वन पर है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान को कांग्रेस ने अपराध का राज्य बना दिया है. अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस को जवाब देने जा रही है. कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है. nमामला क्या है?nभरतपुर जिले के अड्डा गांव में बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. एक-दूसरे पर हमला किया. बयाना सदर थानाधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि, ‘झड़प के दौरान अतर सिंह का बेटा 30-35 वर्षीय निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया. इस दौरान बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया.’