बड़ी ख़बरें

मासूम चेहरा..उम्र 19 साल..लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन! कैसे खुंखार गैंगस्टर बना योगेश कादयान?

भारत में आजकल गैंगस्टरों के खूब चर्चे हैं. पिछले साल पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेन्स बिश्नोई और गोल्डी बराड़ एक बार फ्री से चर्चा में आ गए थे. इस हत्याकांड के बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी. जिसके बाद कई गैंगस्टर तो अंडरग्राउंड हो गए लेकिन कुछ फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने में सफल रहे. इन्हीं में से एक है मात्र 19 साल का योगेश कादयान.nअमेरिका में छुपने की आशंका nयोगेश कादयान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि योगेश कादयान भारत से फरार होने के बाद अमेरिका चला गया और वह वहीं पनाह लिया हुआ है. बता दें कि योगेश हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और वह तमाम आधुनिक हथियार चलाने में माहिर है.nकई मामलों में आरोपी है योगेश कादयान nइंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करते हुआ बताया कि योगेश के खिलाफ अपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास, प्रतिबंधित हथियारों और गोल-बारूद के प्रयोग में मामले दर्ज हैं. एजेंसी ने उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी हाईट 1.72 मीटर है और वजन लगभग 70 किलो है. इसके साथ ही उसके बलों और आंखों का रंग भी काला है. इसके साथ ही उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है.nकिस गैंग से जुड़ा है योगेश?n19 साल का योगेश कादयान हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी बताया जाता है, हिमांशु भाऊ भी भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह लिया हुआ है. ये सभी लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ के एंटी बंबिहा गैंग से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ और लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में मौजूद हैं. तो इधर अब बंबिहा गैंग से जुड़े हिमांशु भाऊ, योगेश कादयान भी अमेरिका में मौजूद हैं. तो ऐसे में अब कनाडा के बाद अमेरिका में भी गैंगवार की आशंका बढ़ने लगी है. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *