राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बचा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने बड़ी रैली की. पायलट ने इस रैली में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई. पायलट की इस रैली में भारी संख्या में उनके समर्थक उमड़े. पायलट की रैली में पार्टी से जुड़े कई नेता भी शामिल हुए.nइस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया दी. पायलट से सवाल किया गया कि अशोक गहलोत कहते हैं कि सीएम का पद उन्हें नहीं छोड़ रहा. इस पर उन्होंने कहा, ”हमें पद खुद के लिए नहीं पार्टी के लिए चाहिए होता है ताकि लोगों के लिए काम कर सकें. कौन किस पद पर बैठेगा? ये विधायक और नेतृत्व तय करेगा.” हाल ही में अशोक गहलोत ने कहा था कि वो सीएम पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ये पद नहीं छोड़ रहा. nसाथ ही उन्होंने पुराने मनमुटाव को लेकर कहा कि, राहुल गांधी ने उनसे कहा था कि सबकुछ भूलकर आगे आओ. इस दौरान पायलट ने दावा किया कि, राज्य में कांग्रेस की सरकार फिर से बन रही है. सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. nबता दें कि, राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. सूबे में पायलट पहले दिग्गज नेता हैं जिन्होंने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले आज अपना नामांकन भरा है. इससे पहले सोमवार को पहले दिन प्रदेशभर में आठ विधानसभा क्षेत्रों में आठ प्रत्याशियों ने नौ नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. सात नंवबर को नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 9 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापिस ले सकते हैं.