बुरे फंसे नीतीश कुमार! 'सेक्स ज्ञान' की अमेरिका तक हो रही निंदा

बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विवादित बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर माफी तो मांग ली है मगर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. उनके आपत्तिजनक बयान की आलोचना देश ही नहीं अब विदेश में भी हो रही है.nCM नीतीश के आपत्तिजनक बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्टर और सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रतिक्रिया दी है. मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए सीएम नीतीश की आलोचना की है. मैरी ने आगे कहा, “आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है. भारत के ही एक राज्य बिहार में  महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है और मेरा मानना है कि इस चुनौती का का उत्तर महिला ही बेहतर तरीके से दे सकती है.”</pnnवाशिंगटन, डीसी: बिहार CM नीतीश कुमार के बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा, “आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है। और मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है। मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/69YpNKCk3sn— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023nnn>nमैरी मिलबेन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद मेरा मानना है कि “एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के CM पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. यदि मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ती. मेरा मानना है कि बीजेपी को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए. यही महिला सशक्तिकरण और विकास और प्रतिक्रिया की सच्ची भावना होगी.”nमैरी ने की पीएम मोदी की तारीफnमैरी मिलबेन ने भारत के प्रति अपने प्यार  का एक बार फिर से जाहिर करते हुए कहा ‘कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं. उत्तर सीधा है, मैं भारत से प्यार करती हूं और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. वे अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं.”

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *