बड़ी ख़बरें

दिवाली पर दोगुना होगा मजा, बढ़ाया गया Tiger-3 का रन टाइम

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म इसमें काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस बीच मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ का रनटाइम बढ़ा दिया है और फैंस को सरप्राइज दे दिया है. फिल्म का रनटाइम बढ़ जाने से फैंस की एक्साइटमेंट में इजाफा हो गया है.nट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का रनटाइम बढ़ाए जाने की जानकारी दी है. उनके मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 22 सेकेंड्स जोड़ दिए हैं. जहां पहले फिल्म का रनटाइम 2  घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड था तो वहीं अब एडिशनल रनटाइम के साथ यह 2 घंटे, 36 मिनट, 00 सेकंड हो गया है.nn#Xclusiv… ‘TIGER 3’ RUN TIME INCREASED – ADDITIONAL FOOTAGE ADDED… #YRF has added extra footage [2.22 minutes] to #Tiger3… The original run time [certified ‘UA’ by #CBFC on 27 Oct 2023] was 2 hours, 33 min, 38 sec… The revised run time [certified 6 Nov 2023], after additional… pic.twitter.com/zgoTBF1kemn— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2023nnnnतरण आदर्श ने किया पोस्टnतरण आदर्श ने पोस्ट में लिखा, ‘#Xclusiv… ”टाइगर 3” का रन टाइम बढ़ाया गया – एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा गया… #YRF ने #Tiger3 में एक्स्ट्री फुटेज (2.22 मिनट) जोड़ा है… ओरिजिनल रन टाइम (#CBFC का सर्टिफाइड रनटाइम ‘यूए’ 27 अक्टूबर 2023 को)  2 घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड था… रिवाइज्ड रन टाइम (सर्टिफाइड 6 नवंबर 2023), एक्स्ट्रा फुटेज के बाद, 2 घंटे, 36 मिनट, 00 सेकंड है. फर्स्ट हाफ: 1 घंटा, 10 मिनट, 33 सेकंड और सेकेंड हाफ: 1 घंटा, 25 मिनट, 27 सेकंड है.’nपहले हफ्ते में कमाएगी 200 करोड़?nबता दें कि, सलमान खान की फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में अब तक लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की डिमांड देखते हुए मेकर्स ने कई थिएटर्स में फिल्म को 24 घंटे तक चलाए जाने की अनाउंसमेंट की है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है ‘टाइगर 3’ अपने पहले हफ्ते ही 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *