'हम..माटी का चंदन माथे पर लगा गर्व से भर जाते हैं', देखें PM मोदी का दमदार भाषण

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बचा है. सूबे की सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में अब बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झोंक दी है. पीएम मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. गुरुवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सतना में एक जनसभा को संबोधित किया था. वहीं, अब पीएम मोदी छतरपुर में जनसभा कर रहे हैं.nपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज मैं छतरपुर का इस पूरे क्षेत्र का आशीर्वाद मांगने के साथ-साथ आपका आभार व्यक्त करने के लिए भी आया हूं. आपने देखा कि G20 का कितना बड़ा सम्मेलन दिल्ली में हुआ, G20 की एक बहुत बड़ी बैठक यहां खजुराहो में भी संपन्न हुई थी. हम वो लोग हैं, जो भारत की माटी का ये चंदन माथे पर लगाकर गर्व से भर जाते हैं. फौलाद से भरी हुई बुंदेलखंड की मिट्टी में भी हमें यही प्रेरणा, यही शिक्षा, यही सामर्थ्य का संदेश मिलता है.’nnछतरपुर की पावन धरा पर अपने परिवारजनों के दर्शन से मुझे अपार खुशी मिल रही है। भाजपा पर भरोसा जताने के लिए आप सभी का हृदय से आभार। https://t.co/GfYQn7oETUn— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2023nnn

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *