बड़ी ख़बरें

'राम आए हैं…अयोध्या सजाई है…', देवलोक बनी अयोध्या

रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. सीएम योगी ने पहले सरयू आरती की और कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम ने अयोध्या के राम की पैड़ी घाट पर आरती की. इस दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या को 25 लाख दीयों से जगमग किया जा रहा है.nउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की. इस भव्य दीपोत्सव में अयोध्या के 51 घाटों पर 25 लाख दीये जलाए जा रहे हैं. इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है.nn#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की पूर्व संध्या पर सरयू नदी के तट पर ‘आरती’ की।#Diwali pic.twitter.com/bVXsZkXGvon— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023nnnnदीपोत्सव में स्पेशल लेजर शोnअयोध्या में चल रहे दीपोत्सव में एक स्पेशल लेजर शो दिखाया गया. इसमें भगवान राम से जुड़ी घटनाओं और उनके जीवन को प्रदर्शित किया गया है. 7वीं बार अयोध्या में हो रहे इस दीपोत्सव कार्यक्रम को खास बनाने के लिए अयोध्या के 51 घाटों को 25 लाख दीयों से सजाया गया है. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *