बड़ी ख़बरें

MP Election: पैरों से किया मतदान, पैरों पर ही लगवाया स्याही का निशान

पैरों से किया मतदानnआज सुबह मक्सी रोड क्षेत्र में रहने वाले रमेश चंद्र पिता देवीराम शर्मा मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे. लेकिन उनके हाथ नहीं थे, जिसको देखकर पहले तो मतदानकर्मी यह सोचने लगे कि यह आखिर मतदान कैसे करेंगे. लेकिन रमेश चंद शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने पैरों से कर चुके हैं, जिसे सुनने के बाद रमेश चंद शर्मा ने अपनी मतदाता पर्ची दिखाई, अपना वोटर आईडी दिखाया और मतदान कर्मियों ने उनकी मदद करते हुए उनके पैरों पर स्याही का निशान लगाया और पैरों से ही मतदान करवाया.nसॉफ्टवेयर इंजीनियर दुबई से पहुंची शहडोलnनए मतदाताओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है. शहडोल जिले के निगम कॉलोनी की रहने वाली प्रियंका पटेल ने पहली बार मतदान किया. प्रियंका पटेल दुबई में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं. प्रियंका पटेल ने बताया कि वह दुबई से केवल मतदान करने के लिए अपने घर शहडोल आई हैं. प्रियंका पटेल ने एक वोट का कितना महत्व है, यह सभी को मालूम होना चाहिए. यह संदेश देते हुए उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की है.nnकटनी में मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला सामने आया है. कांग्रेस को वोट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.nnमध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक राज्य में 27.62 फीसद वोटिंग हुई है. इससे पहले सुबह नौ बजे तक 11 फीदस मतदान हुआ था. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *