PM मोदी ने जारी किया 525 रुपये का सिक्का, जानें क्यों और कब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा पहुंचे. यहां सबसे पहले प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किए और पूजा पाठ की. इसके बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचे और मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी बातें कहीं. nराधे-राधे से पीएम मोदी ने की भाषण की शुरूआतnपीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से करते हुए कहा सबसे पहले क्षमा चाहता हूं कि चुनाव में था, मेरा सौभाग्य है कि आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला. ब्रज वासियों के दर्शन का अवसर मिला. यहां वही आता है जिसे कृष्ण बुलाते हैं. ये साधारण धरती नहीं है. ये श्याम और लाड़ली जी के प्रेम का अवतार है. ब्रज की ब्रज में राधा रानी हैं.nये कोई साधारण धरती नहींnमेरा सौभाग्य है कि मुझे आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला है, ब्रजवासियों के दर्शन का अवसर मिला है. क्योंकि यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण और श्रीजी बुलाते हैं. ये कोई साधारण धरती नहीं है. ये ब्रज तो हमारे ‘श्यामा-श्याम जू’ का अपना धाम है. ब्रज ‘लाल जी’ और ‘लाडली जी’ के प्रेम का साक्षात अवतार है. ये ब्रज ही है, जिसकी रज भी पूरे संसार में पूजनीय है.nराधा के बिना कृष्ण का नाम अधूराnपीएम मोदी ने कहा कि हमारा भारत हमेशा से नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाला देश रहा है. यहां कान्हा की नगरी में भी लाड़ली सरकार की ही चलती है. कृष्ण के पहले भी राधा लगता है, तभी उनका नाम पूरा होता है. nमां गंगा ने बुलाया तो आपके बीच बस गयाnगुजरात के लोगों को ब्रज में आने का सौभाग्य मिलता है तो उसे द्वारिकाधीश की कृपा मानते हैं. मुझे तो मां गंगा ने बुलाया और 2014 से आकर आपके बीच बस गया. इस महोत्सव में संत मीराबाई के नाम पर सिक्का और टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ  है. 84 कोस का ये ब्रज मंडल  यूपी और राजस्थान को जोड़कर बनता है. nभगवान कृष्ण और मीरा का गुजरात से अलग ही रिश्ताnइस समारोह में आना इसलिए भी विशेष है क्योंकि भगवान कृष्ण से लेकर मीराबाई तक गुजरात का अलग ही रिश्ता रहा है. मथुरा के कान्हा ने यहां से जाकर गुजरात में द्वारिका बनाई. मीराबाई ने राजस्थान से आकर अंत समय गुजरात में बिताया.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *