बड़ी ख़बरें

Uttarkashi: टनल में फंसे मजदूरों के लिए परेशान PM मोदी! CM धामी को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में निर्माणाधीन एक टनल में 13 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खुद इस ऑपरेशन पर निगरानी रख रहे हैं. साथ ही अब जानकारी सामने आ रही है कि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी सुरंग में फंसे इन लोगों के लिए काफी परेशान हैं. साथ ही उन्होंने सीएम धामी को मजदूरों के निकाले जाने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने और बाद में उन्हें घर भेजने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.nसूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी मजदूरों की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने के लिए रोज सीएम धामी से फोन पर बात कर रहे हैं. आज (शुक्रवार को) भी बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें राहत और बचाव अभियान में आ रही बाधा पर विस्तार से जानकारी दी है.nसीएम ने बताया है क्यों हो रही है बचाव अभियान में देरी?nफोन पर मुख्यमंत्री ने पीएम को अवगत कराया कि न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड से इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. इस्पात से बनी वस्तुओं के ऑगर मशीन के सामने आने पर कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसे में ऑगर मशीन को रोककर और फिर उसे बाहर निकालकर सभी अवरोधों को हटाया जा रहा है, जिसके कारण इस प्रक्रिया में समय लग रहा है.nमुख्यमंत्री को इस दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष निर्देश दिए कि जब श्रमिक टनल से बाहर निकलेंगे तो उनके स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकीय देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. प्रधानमंत्री ने मजदूरों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में भी पूछा है. इसके अलावा बचाव अभियान में जुटे लोगों की सुरक्षा के बारे में भी निर्देश दिए. उन्होंने मजदूरों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली और बचाव अभियान में जुटी एजेंसियों के बीच तालमेल की नसीहत दी है. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *