बड़ी ख़बरें

‘कांग्रेस ने हमारे बच्चों को मार डाला..’, तेलंगाना में राहुल गांधी के विरोध में लगे पोस्टर

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे में एक चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तेलंगाना में रैली और जनसभाएं करेंगे. लेकिन, दौरे से पहले निजामाबाद और बोधन निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें सीधे-सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर प्रहार किया गया है. उन्हें ‘बच्चों का हत्यारा’ तक बताया गया है. nपोस्टर में हत्या की बात, क्यों?nपोस्टर्स में बेल्लारी का मसला उठाया गया है. ये तेलंगाना से सटा है. मामला कर्नाटक के बेल्लारी में जींस बनाने वाले उद्योगों के लिए बिजली कटौती उठाया गया है. लिखा है- “आप मौतों के लिए जिम्मेदार हैं. आप वही हैं, जिसने हमारे बच्चों को मार डाला, आपको माफी मांगनी होगी. आपको जमीन पर अपनी नाक रगड़नी होगी. कर्नाटक में बिजली की समस्या, नौकरी नहीं, कांग्रेस को वोट देने के पाप का फल है बेरोजगारी.’nn#WATCH | Nizamabad, Telangana: Protest posters on the visit of Rahul Gandhi are seen in Nizamabad and Bodhan. Posters state that ‘the Congress party killed our children and demands an apology’. pic.twitter.com/s7mzODEBo8n— ANI (@ANI) November 25, 2023nnnnकांग्रेस कर रही सभाएंnकांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को तेलंगाना में एक साथ नौ रैलियां कर अपनी ताकत झोंकी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नलगोंडा आलमपुर में चुनाव प्रचार किया तो राहुल गांधी ने जुक्कल, मेडक, तंदूर और खैरताबाद में जनसभा संबोधित की. तो प्रियंका गांधी ने पालकुर्थी, हुस्नाबाद और धरमपुरी में प्रचार का कार्यभार संभाला. n119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान nदेश के 3 राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग संपन्न हो चुकी है तो राजस्थान में मतदान शनिवार (25 नवंबर) को हो रहा है. तेलंगाना आखिरी राज्य हैं. जहां जनता मताधिकार का प्रयोग करेगी. यहां 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *