देखें Poll of Polls! 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार

विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है.  हीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है.nPoll of Polls एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के नतीजेnमध्य प्रदेश : – भाजपा: 125 सीट – कांग्रेस: 102 सीट – अन्य: 3 सीटnराजस्थान: – भाजपा: 111 सीट – कांग्रेस: 76 सीट – अन्य: 12 सीटnछत्तीसगढ़: – भाजपा: 38 सीट – कांग्रेस: 50 सीट – अन्य: 2 सीटnतेलंगाना: – कांग्रेस: 60 सीट – बीआरएस: 48 सीट – एआईएमआईएम: 6 सीट – भाजपा: 5 सीट – अन्य: 0nएग्जिट पोल में क्या है मिजोरम का हाल?nC VOTER एग्जिट पोल में मिजोरम में MNF को 15-21, कांग्रेस को 2-8, जेपीएम को 12-18 और बीजेपी 0 मिलने का अनुमान है.nCNX एग्जिट पोल में मिजोरम का हाल?nCNX एग्जिट पोल में मिजोरम में MNF को 14-18, कांग्रेस को 8-10, जेपीएम को 12-16 और बीजेपी 0-2 मिलने का अनुमान है.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *