Delhi Election 2025: कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित (sandeep Dikshit) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए कोविड महामारी के दौरान AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “ये आरोप मेरे नहीं हैं, ये कोर्ट में दायर एक याचिका का हिस्सा हैं। मामला अभी चल रहा है और इसमें दिल्ली सरकार में एक बड़ा घोटाला सामने आया है।”
संदीप दीक्षित ने दावा किया कि कोविड के दौरान खरीदी गई दवाइयों में “4-5 कंपनियों का monopoly” रही और दिल्ली के बजट का 80-90% इन्हीं कंपनियों की जेब में गया।
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कोविड महामारी के दौरान AAP पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, "ये आरोप मेरे नहीं है, ये कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। मामला चल रहा है…दिल्ली सरकार में ये महा घोटाला पाया गया है। कोविड के समय में जो… pic.twitter.com/qeWGLRuXAD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
उन्होंने ये भी कहा, “कुछ ऐसे लोग सामने आए हैं, जो चेक के जरिए AAP को पैसा दे रहे थे।” दीक्षित ने इन आरोपों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि जनता को ये जानने का हक है कि महामारी के दौरान जनता के पैसों का उपयोग कैसे और कहां किया गया।
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि वो इन मुद्दों को जनता के सामने लाकर पारदर्शिता और accountability की मांग करेंगे। Delhi Election में भ्रष्टाचार AAP के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।