Rahul Gandhi पर होगा एक्शन ?, लोकसभा अध्यक्ष के पास पहुंचा मामला

Rahul Gandhi VK News

Budget Session of Parliament 2025: लोकसभा में दिए भाषण को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की परेशानी बढ़ सकती है। BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) से एक्शन लेने की मांग की है। निशिकांत दुबे ने पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।

अपने पत्र में दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान “ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया” और देश की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता का ये रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि ये भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और गणतंत्र की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने वाला है।

बता दें कि राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चीन के मुद्दे पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मतभेद हैं। उनके इस बयान पर BJP ने कड़ी आपत्ति जताई और संसद में जोरदार हंगामा किया। सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी के दावे को “निराधार और भ्रामक” करार देते हुए खारिज कर दिया।

BJP सांसद निशिकांत दुबे के इस पत्र के बाद राजनीतिक माहौल और गर्माने की संभावना है। अब देखना ये होगा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं और क्या विपक्ष इस पर कोई प्रतिक्रिया देता है।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *