Air India Plane Crashes में 241 की मौत, ये थी हादसे की वजह

इस हादसे के बाद Air India की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीड़ितों के परिवारों को पूरी मदद दी जाएगी और हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
Air India Plane Crashes Ahmedabad VK News

अहमदाबाद- Air India Plane Crashes ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिला दिया है। आज का ये हादसा भारतीय एविएशन इतिहास के सबसे भयावह दिनों में दर्ज हो गया है। Air India की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में हुआ, जहाँ ये विमान रिहायशी इलाके के पास गिरा और आग की चपेट में आ गया।

विमान में सवार कुल 241 लोग, जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे, इस हादसे में मारे गए हैं। हादसे के कुछ घंटों बाद खबर आई कि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Air India Flight AI171: हादसे की टाइमलाइन

  • दोपहर 1:35 बजे: फ्लाइट ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
  • 1:38 बजे: टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान ने आपात संकेत (Mayday) भेजा।
  • 1:40 बजे: विमान रडार से गायब हो गया और मेघाणी नगर में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर्स पर क्रैश हो गया।

Air India Plane Crashes कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Air India Plane Crashes के समय विमान ने हवा में कुछ देर असंतुलित होकर नीचे की ओर झुकना शुरू किया और अचानक ज़मीन से टकराकर ज़ोरदार धमाके के साथ आग की चपेट में आ गया। कुछ हिस्से आस-पास की इमारतों में भी जा गिरे, जिससे कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।

घायलों का इलाज और राहत कार्य

गुजरात सरकार की ओर से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। NDRF की टीमें, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और सेना की मेडिकल यूनिट्स घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, बी.जे. मेडिकल कॉलेज अस्पताल, और शारदा अस्पताल में भर्ती किया गया। अब तक 50 से अधिक स्थानीय निवासी घायल पाए गए हैं।

DNA टेस्ट से शवों की पहचान

Air India Plane Crashes में अधिकांश शव इतनी बुरी तरह जले हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। गुजरात सरकार ने DNA टेस्ट की मदद से पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने यात्रियों के परिवारजनों से अपील की है कि वे BJ मेडिकल कॉलेज जाकर DNA सैंपल जमा करें ताकि मृतकों की पहचान की जा सके और उनके शव सौंपे जा सकें।

चश्मदीदों की जुबानी

Air India Plane Crashes के बाद मेघाणी नगर के निवासी संजय पटेल ने बताया, “हमें तेज़ आवाज़ सुनाई दी और फिर आसमान में आग का गोला गिरता दिखा। कुछ ही सेकंड्स में हमारे इलाके में धुआं और लपटें फैल गईं। हमने अपने जीवन में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा था।”

प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Air India Plane Crashes पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से तुरंत स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

विमान से जुड़ी जानकारी

  • विमान का मॉडल: Boeing 787 Dreamliner
  • Tail Number: VT-ANA
  • निर्माण वर्ष: 2014
  • एयर इंडिया के बेड़े में इस विमान का 11 वर्षों का सेवा इतिहास था।
  • यह विमान लंदन गैटविक के लिए निर्धारित था, जिसकी उड़ान अवधि लगभग 9 घंटे होनी थी।

जांच शुरू, DGCA और NTSB शामिल

Air India Plane Crashes की तकनीकी जांच के लिए DGCA (Directorate General of Civil Aviation) और AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने संयुक्त समिति गठित की है।

इसके अलावा अमेरिका की NTSB (National Transportation Safety Board) ने भी बोइंग के विशेषज्ञों को भारत भेजा है ताकि तकनीकी कारणों की गहन जांच की जा सके।

अब तक की रिपोर्ट्स में ये बातें सामने आई हैं:

  • टेक-ऑफ के समय विमान का लैंडिंग गियर रिट्रैक्ट नहीं हो पाया।
  • इंजन से असामान्य आवाजें आ रही थीं।
  • पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई कम होने के कारण विमान क्रैश हो गया।

हादसे पर क्या बोली दुनिया?

इस हादसे पर ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, रूस, जापान, सिंगापुर और कई अन्य देशों ने दुख प्रकट किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के साथ इस दुख की घड़ी में हम पूरी तरह साथ हैं।” सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत में हुए इस भयानक एयर क्रैश में जिनकी जान गई, उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं।”

एयर इंडिया और बोइंग पर प्रभाव

इस हादसे के बाद Air India की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीड़ितों के परिवारों को पूरी मदद दी जाएगी और हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। वहीं Boeing कंपनी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तकनीकी गड़बड़ी साबित होती है तो Boeing को वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- गरीबी दर में भारी गिरावट, नई रिपोर्ट आई सामने

मुआवज़ा और सहायता राशि

सरकार ने Air India Plane Crashes में मृतकों के परिजनों को ₹25 लाख तक की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को ₹2 लाख तक की राशि और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं Tata Group ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर +91-11-24655672 जारी किया है, जिस पर यात्री जानकारी ली जा सकती है।

12 जून 2025 की Air India Plane Crashes ने पूरे देश को झकझोरने वाली है। ऐसे हादसे सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और विश्वास पर भी गहरा असर छोड़ते हैं। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 241 लोगों को श्रद्धांजलि और एकमात्र जीवित यात्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ हम आशा करते हैं कि देश की विमानन सुरक्षा प्रणाली को अब और अधिक सशक्त किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *