दिल्ली के Air Force Auditorium में अभिनेता Akshay Kumar की नई फिल्म ‘Sky Force’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) General Anil Chauhan, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भारतीय वायुसेना को समर्पित है ‘Sky Force’
Akshay Kumar की ये फिल्म भारतीय वायुसेना की वीरता और उनके अदम्य साहस को सलाम करती है। फिल्म में वायुसेना के साहसिक अभियानों और उनके बलिदानों की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया है।
Thank you, Sir. An absolute honour for me and the team of Skyforce that you, the CDS and the three service chiefs took out time to watch and bless our film. We’ve made it with a lot of gratitude and pride for the courage of our armed forces. 🙏 https://t.co/6o0CcDCu8H
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 21, 2025
रक्षा मंत्री ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म देखने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘Sky Force’ की तारीफ करते हुए कहा कि ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि युवाओं को भारतीय सेना के प्रति प्रेरित भी करती है। उन्होंने कहा,
“ये फिल्म हमारे जवानों के शौर्य और समर्पण को दर्शाती है। हर भारतीय को इसे देखना चाहिए।”
Akshay Kumar ने जताया गर्व
इस खास मौके पर Akshay Kumar ने कहा,
“Sky Force मेरे दिल के बेहद करीब है। ये फिल्म भारतीय वायुसेना के प्रति मेरी श्रद्धांजलि है। मैं खुश हूं कि रक्षा मंत्री और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे सराहा।”
बड़ी स्टार कास्ट और भव्य प्रोडक्शन
फिल्म में Akshay Kumar के साथ-साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे। शानदार विजुअल इफेक्ट्स और gripping storyline के साथ, ‘Sky Force’ भारतीय सिनेमा में एक नई ऊंचाई तय करने के लिए तैयार है।
‘Sky Force’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म देशभक्ति और वायुसेना के शौर्य का अनूठा संगम है। Stay tuned for more updates on this inspiring movie!