Allu Arjun के घर तोड़फोड़ पर BJP का कांग्रेस पर हमला

allu arjun vk news

तेलुगु सुपरस्टार Allu Arjun के घर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर राजनीतिक विवाद गरमा गया है। BJP नेता Shehzad Poonawalla ने इसे तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आपातकालीन मानसिकता का नतीजा बताया। पूनावाला ने कहा, अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थर फेंकने वाला व्यक्ति तेलंगाना CM Revanth Reddy का करीबी और कोडंगल यूथ कांग्रेस का सदस्य है। ये साफ दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी बदले की भावना से काम कर रही है।

शहजाद पूनावाला ने ये भी दावा किया कि अल्लू अर्जुन से कांग्रेस के चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेने का बदला लिया जा रहा है। पूनावाला ने कहा, आज उन्हें (अल्लू अर्जुन) पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जा रही है।

बता दें कि, अपनी फिल्म Pushpa 2 की हिट को लेकर अल्लू अर्जून खुश हैं। लेकिन हाल ही कुछ घटनाओं ने उनके सामने नई-नई चुनौती खड़ी कर दी हैं। जहां भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। वहीं अल्लू अर्जून के घर हुए हमले के बाद परिवार सदमे में है।

अल्लू अर्जुन की मुश्किलें और कितने दिन बाद कम होंगी। ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि अल्लू अर्जून पर हो रही कार्रवाई का उनके फैंस विरोध कर रहे हैं। इसीलिए पिछले कई दिनों से अल्लू अर्जून सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Share this post :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *