One Nation, One Election ना होने से देश का नुकसान- PM Modi

PM Modi VK News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित वार्षिक NCC पीएम रैली में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद रहे। NCC कैडेट्स ने इस मौके पर अपने अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन किया, जो उपस्थित दर्शकों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हमें लोकतांत्रिक प्रेरणा दी और नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया। इसी तरह NCC ने भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की प्रेरणा दी है।” उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, “आप 21वीं सदी में भारत और दुनिया के विकास को दिशा देने वाले हैं।”

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में “One Nation, One Election” की बहस पर भी बात की। उन्होंने कहा, “आजादी के बाद एक समय था जब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में ये पैटर्न टूट गया। इसका देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा।” उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव होने से governance में बाधा आती है और शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी से पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

प्रधानमंत्री ने इस विषय को लेकर एक constructive national debate की जरूरत पर जोर दिया, ताकि One Nation, One Election की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। कार्यक्रम में NCC कैडेट्स की प्रस्तुतियों ने राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिखाया और प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें भारत के भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *