नई दिल्ली: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई है।जिस पर BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इसे भारत के लिए एक बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा, “2008 में मुंबई पर हुए खौफनाक हमले (26/11) के गुनहगार तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिकी Supreme Court ने भारत को वापस सौंपने का निर्णय लिया है। ये फैसला निश्चित रूप से हर भारतीय के लिए और खास तौर पर इस हमले के Victims और उनके Families के लिए संतोषजनक है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने इस फैसले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ नीति को दिया। उन्होंने कहा, “ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि भारत में PM Modi की सरकार है, जो आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए जानी जाती है।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने 26/11 मुंबई हमले में संदिग्ध तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर कहा, " 2008 में मुंबई पर हुए खौफनाक हमले(26/11) के गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत को वापस सौंपने का… pic.twitter.com/ownf5qyi3r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
त्रिवेदी ने 5 साल पहले मसूद अज़हर (Masood Azhar) को United Nations द्वारा आतंकी घोषित कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने पहले भी मसूद अज़हर को Global Terrorist घोषित कराने में सफलता हासिल की थी। ये दिखाता है कि हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत Global Stand लेती है।”
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर अब भारत में कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से 26/11 के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया जाएगा।