लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. nदुर्गेश पाठक को भेजा समन nइसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है. दिल्ली शराब घोटाले में ED ने अब उनके विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेज आज ही पेश होने के निर्देश दिए गए है. nn#WATCH | AAP MLA Durgesh Pathak arrives at the ED office in Delhi after he was summoned by the agency in the Delhi Excise policy case pic.twitter.com/IBd5dMZhfon— ANI (@ANI) April 8, 2024nnnnअरविंद केजरीवाल खुद इसी मामले में 21 मार्च से ED की हिरासत में हैं. उनकी जमानत याचिका पर भी दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित हुआ है. इस बीच उनके विधायक को ED का समन मिलना बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है. उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, ऐसे में पार्टी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. nआतिशी ने उठाए BJP पर सवाल nबता दें कि ED ने दुर्गेश पाठक को समन भेजकर तलब किया है, जबकि हाल ही में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने ED पर सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज समेत कई आप नेताओं को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. nnतानाशाही के ख़िलाफ़ हर मुश्किलों के बाद भी, इस जंग में डटे रहने के लिए हमारे नेताओं को सलाम, उनके परिवारों को सलाम, @AamAadmiParty के एक एक कार्यकर्ता को सलाम इस हिम्मत और जज्बे से तानाशाह की नींद उड़ गई है। एक दिन हमारा ये संघर्ष जीतेगा, सच्चाई जीतेगी, देश की जनता जीतेगी।इस… pic.twitter.com/y78VOIDUVRn— Atishi (@AtishiAAP) April 7, 2024nnnnआतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि BJP आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है. BJP ने उन्हें ऑफर किया है कि वे BJP जॉइन कर लें, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहे. उन्होंने BJP पर आप नेताओं को खरीदने की कोशिश करने के आरोप भी लगाए थे. nदिल्ली के विधायक दुर्गेश पाठकnदुर्गेश पाठक का नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पैसों के लेन-देन वाले मामले में सामने आया है, इसलिए ED ने उन्हें समन भेजा है. गोवा विधानसभा चुनाव के समय दुर्गेश पाठक वहां पार्टी के प्रभारी थे. इस समय वे दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक हैं. दुर्गेश पाठक साल 2012 से आप पार्टी से जुड़े थे, जब पार्टी का गठन किया गया था.