आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा के जींद में ‘बदलाव जनसभा’ को संबोधित कर केजरीवाल ने जनता से राज्य में सत्ता परिवर्तन पर बात की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी बिजली 24 घंटे मुफ्त कर दी जाएगी, जिसके सबूत के तौर पर उन्होंने दिल्ली-पंजाब के जीरो बिजली बिल की कॉपी दिखाकर कहा कि AAP के अलावा कोई और पार्टी की सरकार 24 घंटे फ्री बिजली नहीं दे सकती. nnहरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की ज़रूरत है। बदलाव की उम्मीद सिर्फ़ आम आदमी पार्टी है। हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा। https://t.co/mt2n92eUzzn— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2024nnnnनौकरी नहीं तो कुर्सी नहींnउन्होंने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर साहब हमारे युवाओं को मरने के लिए इजराइल भेज रहे हैं, अगर वे नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दें. AAP सरकार ने दो साल में पंजाब में 42 हजार सरकारी नौकरियां प्रदान की है. उन्होंने वादा किया कि हम वैसे ही हरियाणा में भी नौकरियों की स्थिति को और बेहतर कर दिखाएंगे, जिसके साथ हम स्कूल-अस्पताल की स्थिति को ठीक कर भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं. nnCM @ArvindKejriwal का ऐलान- मेरी 5 मांगे पूरी कर दो…मैं राजनीति छोड़ दूंगा1️⃣देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा कर दो2️⃣सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दो3️⃣महंगाई कम कर दो, हमने दिल्ली, पंजाब में महंगाई कम करके दिखाई4️⃣हर हाथ, हर युवा को रोजगार दे दो… pic.twitter.com/zUXycfLJXjn— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024nnnnअपनी सफाई देते हुए आगे कहा कि हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए ये लोग मुझे जेल भेजना चाहते हैं. इन्होंने सभी एजेंसियां को मेरे पीछे लगा रखा है- जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा संगठन है जो भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी का भी नहीं है. nnDelhi CM @ArvindKejriwal ‘बदलाव जनसभा’ में जमकर गरजे



