मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. जिनमें से 20 पर पहले चरण (7 नवंबर) में मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 76.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. nमध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ में 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ में 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. nकमलनाथ ने लगाया बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोपnकमलनाथ ने कहा कि बीजेपी पुलिस, पैसे और प्रशासन के माध्यम से कोशिशें कर रही है. उनके पास बस इतना ही बचा है. कल उन्होंने पूरे दिन शराब और पैसे बांटे. लोगों ने मुझे वीडियो भेजे और वीडियो कॉल पर मुझे दिखाया कि क्या हो रहा है. मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मुरैना एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.nनकुलनाथ को पोलिंग बूथ में जाने से रोका गयाnमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया.