AAP की सत्ता से विदाई के बाद भले ही Atishi अब Delhi की CM नहीं हैं, लेकिन उनके वेतन, भत्तों और सुविधाओं में कोई कटौती नहीं होगी। Delhi में CM और Leader of Opposition को समान वेतन और भत्ते मिलते हैं, जिससे Atishi को पहले जैसी ही सुविधाएं मिलती रहेंगी।
Leader of Opposition बनने के बाद भी Atishi को मिलेगी CM जैसी सुविधाएं
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद चुनाव से पहले Atishi को Interim CM बनाया गया था। पहले से तय था कि चुनाव के बाद वे इस पद से हट जाएंगी। अगर AAP चुनाव जीतती, तो Kejriwal की वापसी होती, लेकिन पार्टी की हार के बाद अब AAP को Opposition में बैठना पड़ा। ऐसे में विधायकों ने Atishi को Leader of Opposition चुना, जिससे उनकी सरकारी सुविधाएं और Salary बनी रहेंगी।
Delhi में CM और विपक्ष के नेता को Same Perks!
Delhi में CM और Leader of Opposition दोनों को Same Salary और Allowances मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं:
₹60,000 Monthly Salary
₹30,000 Constituency Allowance
₹25,000 Secretarial Assistance Allowance
₹10,000 Representational Allowance
अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी
Delhi Government में Salary Structure कैसा है?
Delhi सरकार में CM, Leader of Opposition, Deputy Speaker और Ministers को Same Salary और Allowances मिलते हैं। इसी वजह से Atishi के पद बदलने से उनकी Salary या Perks पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Delhi Assembly में AAP विधायकों को Entry से रोका गया!
5 फरवरी 2025 को हुए Elections में BJP की बड़ी जीत के बाद 8वीं Delhi Assembly का पहला सत्र जारी है। गुरुवार को विधानसभा में Atishi और AAP विधायकों को Entry से रोके जाने पर उन्होंने Outside धरना दिया। वहीं, 25 फरवरी को LG VK Saxena के अभिभाषण के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर AAP विधायकों को Suspend कर दिया गया था।