भूपेश बघेल के आवास पर ED की रेड, टीम पर जानलेवा हमला !

Attack on ED Team VK News

Attack on ED Team: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम Bhupesh Baghel के Bhilai स्थित आवास पर ED की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। इस कार्रवाई के बाद जब टीम वापस लौट रही थी, तब कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले का आरोप Congress कार्यकर्ताओं और भूपेश बघेल के Supporters पर लगा है।

इस दौरान उन्होंने ED की गाड़ियों पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने ED अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और झड़प भी की। कुछ कार्यकर्ता तो ED की गाड़ी के नीचे लेट गए, जिससे पुलिस को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गुस्साए कार्यकर्ता बार-बार गाड़ियों पर Punch मारते नजर आए।

करीब 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जब Bhupesh Baghel अपने घर से बाहर आए, तब उनके Supporters ने जोरदार हंगामा किया। Raid के दौरान उनके Supporters बड़ी संख्या में मौजूद थे और उन्होंने ED की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। पुलिस और ED अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। जब ED की टीम बाहर निकलने लगी, तब कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

ख़बरों के मुताबिक, इस हमले के दौरान ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद ED अधिकारियों ने Bhilai Nagar Police Station में FIR दर्ज कराने के लिए संपर्क किया। हालांकि, पुलिस ने हमले में शामिल एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया और उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

Durg के SP Jitendra Shukla ने कहा, “हमें ED अधिकारियों से Oral Complaint मिली है कि Protesters ने उनके वाहनों को रोकने की कोशिश की और उन पर Stone Pelting की, जिससे एक वाहन की Window का Glass टूट गया।” उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Congress नेताओं और कार्यकर्ताओं ने Bhupesh Baghel के घर के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर इस कार्रवाई का विरोध किया। Viral Videos में साफ दिख रहा है कि जब ED अधिकारी अपनी Security के साथ दो गाड़ियों में बैठकर बाहर निकल रहे थे, तब Protesters ने उनके Vehicles को घेर लिया और उनके Bonnet पर चढ़ गए।

Protesters ने Vehicles पर पत्थर भी फेंके, जिसके बाद Police और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। इस Incident के चलते Bhilai में तनावपूर्ण माहौल बन गया और Security को Alert कर दिया गया है।

Related post

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

India Pakistan War Meeting VK News

India Pakistan War जैसे हालात, बैठक में PM Modi का बड़ा आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS (Chief of Defence Staff), तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री और NSA अजित डोभाल के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, PM ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की “नापाक हरकत” का करारा जवाब दिया जाए।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *