Attack on IIT Baba: नोएडा में शुक्रवार को एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल के Live Debate Show के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब IIT बाबा के नाम से चर्चित अभय सिंह के साथ Studio में ही मारपीट की गई। बाबा का आरोप है कि न्यूजरूम में भगवा कपड़े पहने कुछ लोग घुस आए और लाठियों से उन पर हमला कर दिया।
IIT बाबा का धरना, फिर मामला शांत
इस घटना के बाद IIT Baba ने तुरंत Police से Complaint की और Justice की मांग करते हुए Noida के सेक्टर 126 की पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। मामला बढ़ता देख Police Officials ने उन्हें समझाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि बाबा ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
सोशल मीडिया पर मामला गरमाया
घटना के तुरंत बाद #IITBabaAttack सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। Supporters ने इस हमले की निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कौन हैं IIT बाबा?
IIT Bombay से Aerospace Engineering करने का दावा
प्रयागराज महाकुंभ में ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से चर्चा में आए
Social Media Sensation, लाखों Followers
Religious Predictions करने का दावा, लेकिन कई गलत साबित हुईं
बाबा का कहना है कि उन्होंने IIT Bombay से पढ़ाई पूरी कर लाखों के पैकेज वाली Job जॉइन की थी, लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छोड़ दी और Spiritual Path अपना लिया।
महाकुंभ से लेकर विवादों तक का सफर
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान IIT बाबा के कई Predictions गलत साबित हुए, जिससे वे विवादों में आ गए।
Traditional Saints ने उन्हें Fake Baba बताया
Religious Community के कुछ लोगों ने कहा कि उनका Lifestyle सन्यासी परंपरा से मेल नहीं खाता
इसके बावजूद, उनकी Social Media Popularity तेजी से बढ़ी
अब फिर सुर्खियों में क्यों?
नोएडा में हुई Attack Incident के बाद एक बार फिर IIT Baba चर्चा में आ गए हैं।
Police जांच में जुटी है, लेकिन बाबा ने Formal Complaint नहीं दी
Social Media पर मामला गरमाया, Supporters ने Justice की मांग की
Religious Community में फिर बहस छिड़ गई – क्या बाबा असली सन्यासी हैं या सिर्फ Social Media Influencer?
अब आगे क्या?
अब देखना होगा कि Police इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और क्या IIT Baba खुद इस घटना को लेकर कोई बड़ा कदम उठाते हैं। फिलहाल, Social Media पर उनकी Popularity और विवाद, दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं।