रामलला के करने है दर्शन, तो फॉलो करने होंगे ये नियम
1.
रामलला के करने है दर्शन, तो फॉलो करने होंगे ये नियम
2.
राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो चुकी है. आज देश के कोने-कोने में राम लला के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है.
3.
आज से आमजन भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे लेकिन सरकार ने दर्शन करने के लिए रामभक्तों के लिए कुछ नियम लाघू किए है जो जनता को फॉलो करने ही होंगे.
4.
रामलला की आरती रोज 5 बार होगी जिनके लिए भक्तों के पास एक स्पेशल पास होना जरूरी है. उस पास के बिना भक्तों को आरती देखने की अनुमति नहीं मिलेगी.
5.
सुबह 7 बजे के बाद के 3 घंटे के ब्रेक के बाद दोपहर में मंदिर फिर से खुलेंगे जो रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.
6.
मंदिरों में कपड़ों के विरोध की वजह से कटे-फटे कपड़े पहन आने की सख्त मनाही है. लड़कियों के लिए सूट-साड़ी और लड़कों के लिए शर्ट-पैंट पहना जरूरी है.
7.
पूजा की थालियां न लेकर आएं, आरती करने की अनुमति सिर्फ पुजारियों को ही है.
8.
आज की युवा पीढ़ी फोन के बिना एक सेकंड भी दूर नहीं रह सकती इसलिए मंदिर परिसर में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की मनाही है.
9.
घर या बाहर के खाने को मंदिर के बाहर ही जमा कराएं.