‘पाकिस्तान के फिर होंगे दो टुकड़े’, UN देगा मान्यता ?

Baloch Protest VK News

Baloch Protest News: पाकिस्तानी सांसद और Jamiat Ulema-e-Islam के अध्यक्ष Fazal-ur-Rehman ने सरकार को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान का एक हिस्सा separation की कगार पर है। उन्होंने कहा कि Balochistan और Khyber Pakhtunkhwa समेत 5-7 जिले ऐसे हैं, जो किसी भी वक्त independent nation के रूप में खुद को डिक्लेयर कर सकते हैं और अगले ही दिन United Nations (UN) इसे स्वीकार कर सकता है।

फजल उर-रहमान ने संसद में उठाए सवाल

Fazal-ur-Rehman ने ये टिप्पणियां उस वक्त कीं जब human trafficking और begging को रोकने के लिए five bills संसद में पास किए गए। उन्होंने कहा कि कानून तो बना रहे हैं, लेकिन जब public ही आपकी नहीं सुन रही, तो इनका क्या मतलब? पहले जनता को control में लाइए।

उन्होंने आगे कहा कि इन इलाकों में police और army की मौजूदगी नहीं है। Police checkpoints बंद कर दी गई हैं और officers इन इलाकों को कंट्रोल करने वाले groups के घेरे में हैं।

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के हालात चिंताजनक

Fazal-ur-Rehman ने कहा कि Balochistan और Khyber Pakhtunkhwa की situation किसी से छिपी नहीं है। हम सब Pakistanis हैं, हमारा peace और respect एक है। लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि इन two provinces में सरकार की कोई authority नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर Prime Minister Shehbaz Sharif आज यहां होते और उनसे पूछा जाता कि tribal areas में क्या हो रहा है, तो शायद उनका जवाब यही होता कि उन्हें knowledge नहीं है।

उन्होंने कहा, “अगर rulers ही अपने देश के मामलों से इतने बेखबर हैं, तो हम किससे उम्मीद करें? एक जमाने में हमने together काम किया है, Afghanistan हमारे जरिए जाते थे और मैंने जब उनसे पूछा तो उन्हें कोई इल्म नहीं था।”

पाकिस्तान में सिविल अथॉरिटी का संकट?

Fazal-ur-Rehman ने सरकार से सवाल किया कि decisions कौन करता है, और कहां किए जाते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में complete establishment बंद कमरों में जो चाहे decide कर लेती है, और हमें बस sign करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश में civilian authority लगभग खत्म हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र की भूमिका और पाकिस्तान का खतरा

Fazal-ur-Rehman ने कहा कि उनके इलाके में ऐसे एरिया हैं, जहां से police और army ने पूरी तरह से withdraw कर लिया है। जहां war-like situation हो और security forces मौजूद न हों, वहां कौन control करेगा? उन्होंने कहा कि Balochistan के 5-7 districts ऐसे हालात में हैं कि अगर वो freedom declaration कर दें, तो United Nations (UN) तुरंत उनकी request को स्वीकार कर सकता है और पाकिस्तान को defeat झेलनी पड़ेगी।

75 साल की कश्मीर की लड़ाई के बाद नई चुनौती

उन्होंने कहा कि India के साथ हमने 75 years Kashmir issue में struggle की है, और अब हम अपने ही देश में new border conflict खोल रहे हैं। उन्होंने government को आगाह किया कि अगर स्थिति को नहीं संभाला गया, तो पाकिस्तान को serious consequences का सामना करना पड़ सकता है।

Share this post :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *