BJP सांसद Bansuri Swaraj ने आम आदमी पार्टी (AAP) और नेता Sanjay Singh पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि AAP के शीर्ष नेतृत्व ने शराब घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी की, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया।
बांसुरी स्वराज ने कहा, “…संजय सिंह बार-बार सबूत मांगते हैं, लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगी कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाया कि AAP के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 90-100 करोड़ रुपये के किकबैक लिए गए थे। ये पैसा गोवा चुनाव में पार्टी की गतिविधियों के लिए खर्च किया गया।”
CAG रिपोर्ट पर भी साधा निशाना
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा कि जब ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठा, तब भी संजय सिंह सबूत मांग रहे थे। लेकिन CAG (Comptroller and Auditor General) की रिपोर्ट ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “AAP के नेतृत्व को अब आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए और पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।”
शराब घोटाले में फंसी AAP?
BJP का आरोप है कि शराब नीति घोटाले से जुड़ा धन पार्टी के अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया। बांसुरी स्वराज ने कहा कि AAP की पारदर्शिता और ईमानदारी के दावों पर अब जनता सवाल उठा रही है।
सियासी जंग तेज
दिल्ली में आगामी चुनावों के बीच ये बयानबाजी सियासी गर्मी बढ़ा रही है। भाजपा ने CAG रिपोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर AAP पर हमला तेज कर दिया है। शराब घोटाला, शीशमहल विवाद और CAG रिपोर्ट जैसे मुद्दे चुनावों में क्या असर डालेंगे, ये देखना बाकी है।