Marriage Life : सुहागरात पर बोली बेगम, छूना मत मैं किसी और..

Marriage Life (AI Generated) VK News

Marriage Life : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक नवविवाहित युवक ने आरोप लगाया है कि निकाह के बाद उसकी पत्नी ने उसे छूने तक से मना कर दिया और चेतावनी दी कि अगर उसने ऐसा किया, तो वह जहर खा लेगी। ये बात सुनकर युवक हैरान रह गया। अब युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

निकाह के बाद पहली रात…

बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि उसका निकाह जनवरी 2025 में हुआ था। जैसे ही वो शादी के बाद अपनी नई दुल्हन के साथ पहली रात गुज़ारने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी पत्नी ने साफ़ कह दिया – “मुझे छूना मत, वरना जहर खा लूंगी।” ये सुनकर वह स्तब्ध रह गया। पहले तो उसने सोचा कि शायद पत्नी नई शादी से घबराई हुई है या भावनात्मक रूप से परेशान है, लेकिन धीरे-धीरे उसे सच्चाई का आभास हुआ।

किसी और से था अफेयर?

युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ने खुद कुबूल किया कि वो किसी और से प्यार करती है और ये शादी उसने सिर्फ परिवार के दबाव में की है। इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा कि “तुमसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती।” पत्नी ने युवक को ये बात किसी से ना कहने की भी चेतावनी दी।

लगभग तीन महीने तक यही स्थिति बनी रही – नज़दीकी की कोई बात नहीं, कोई दाम्पत्य संबंध नहीं। युवक ने जब ये बातें अपनी पत्नी के परिवार वालों को बताईं, तो उम्मीद थी कि वे बेटी को समझाएंगे। लेकिन उल्टा उसी पर सवाल खड़े कर दिए गए।

उल्टा धमकियां और गाली-गलौज

पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसने ससुराल में शिकायत की, तो वहां से उसे धमकियां मिलने लगीं। कहा गया कि अगर ज्यादा बोलोगे, तो अंजाम बुरा होगा। यही नहीं, पत्नी के भाई और रिश्तेदार उसके घर आकर गाली-गलौज करने लगे।

युवक का आरोप है कि पत्नी के परिवार वाले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वे उस पर पत्नी को रखने का दबाव बना रहे हैं, जबकि पत्नी कह रही है कि वो अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहती है। लेकिन वो चाहती है कि इसका जिम्मेदार भी पति ही बने, ताकि वो अपने घरवालों से सवालों से बच सके।

मानसिक तनाव में पूरा परिवार

युवक ने बताया कि इस पूरी घटना से उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है। उसकी मां दिल की मरीज हैं और जब से शादी हुई है, वो रोती रहती हैं। पत्नी आए दिन धमकी देती है कि वो खुद को नुकसान पहुंचा लेगी या झूठे आरोप लगाकर पति और उसके परिवार को जेल भिजवा देगी।

अब युवक ने थाने में पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे और उसके परिवार को इन धमकियों से बचाया जाए।

युवाओं के लिए सबक

इस मामले से हमें ये समझने की ज़रूरत है कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते में पारदर्शिता, सहमति और ईमानदारी सबसे ज़रूरी हैं। अगर किसी व्यक्ति का दिल और दिमाग किसी और के लिए है, तो उसे साफ़ तौर पर अपनी भावनाएं बतानी चाहिए, बजाय इसके कि एक पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी जाए।

ये भी पढ़ें- लड़कों को छेड़ती थीं महिलाएं, Uttrakhand Police ने पकड़ा

भारतीय युवाओं को ये समझने की ज़रूरत है कि शादी सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दो लोगों के बीच का आपसी समझ और भरोसे का रिश्ता है। अगर कहीं भी ज़बरदस्ती या मानसिक दबाव है, तो उस पर खुलकर बात होनी चाहिए।

प्रशासन और समाज की भूमिका

ऐसे मामलों में ज़रूरी है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करे और किसी भी पक्ष को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। साथ ही, समाज को भी पीड़ित की भावनाओं को समझते हुए उसके साथ खड़ा होना चाहिए, न कि उसे अकेला छोड़ देना चाहिए।

अगर आप या आपके जानने वाले किसी ऐसे ही मानसिक दबाव या ज़बरदस्ती के रिश्ते में हैं, तो चुप न रहें। किसी भरोसेमंद से बात करें, काउंसलिंग लें, और ज़रूरत हो तो कानूनी मदद जरूर लें। जिंदगी आपकी है, और किसी भी रिश्ते में जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Related post

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

New Pension Scheme VK News

New Pension Scheme 2025 योजना क्या है? कैसे मिलेगी पेंशन?

New Pension Scheme 2025, जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के नाम से भी जाना जाता है, एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत चलाया जाता है।

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested VK News

Jyoti Malhotra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश से गद्दारी का आरोप

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा आवेदन किया था। इसके लिए वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई।

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *