BJP को उत्‍तर प्रदेश से है उम्‍मीदें, रैली के साथ चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे PM Modi

शनिवार 30 मार्च उत्‍तर प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में एक रैली के साथ ही बीजेपी के लिए लोकसभा अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी ने लोकप्रिय टीवी श्रृंखला रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. nमेरठ जिले से खास रिश्ताnइस बार तीन बार रह चुके सांसद राजेंद्र अग्रवाल के स्थान पर गोविल मैदान में उतरे है. ‘रामायण’ के प्रसारण के बाद से ही अरुण गोविल पूरे देश में मशहूर हो गए थे. उनका जन्‍म मेरठ जिले में 12 जनवरी, 1958 को हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता था.  nउत्‍तर प्रदेश जीतने का लक्ष्‍य n80 लोकसभा सीटों के साथ उत्‍तर प्रदेश हर पार्टी के लिए सबसे अहम हो जाता है. यह राज्‍य बीजेपी की 370 सीटें जीतने की योजना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है, जिसका लक्ष्‍य खुद पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए तय किया है. वहीं उनका नारा राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 से ज्‍यादा सीटें जीतने का है. nक्या रहे पिछले चुनावों के नतीजे nसाल 2014 में बीजेपी ने राज्य में 71 सीटें जीती थीं. वहीं साल 2019 में 2 क्षेत्रीय दिग्गजों – अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी – के बीच गठबंधन के कारण यह आंकड़ा घटकर 62 हो गया. कुछ सीटों पर पार्टी कुछ हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही.  nराम मंदिर से है उम्‍मीदें nअयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन के बाद बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.  इस बार सपा-बसपा गठबंधन अब इतिहास बन गया है. जहां अखिलेश यादव विपक्षी गुट इंडिया के साथ हैं, वहीं मायावती इस चुनाव में अकेले लड़ रही हैं.   

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *