BJP ने तीनों राज्यों में क्यों बनाए नए CM? PM मोदी ने बता दिया

हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की चुनावी जीत के बाद नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने के बाद ज्यादातर लोगों को अचरज हुआ. इसके बारे में कई तरह के सवाल उठाए गए. ‘दैनिक जागरण’ को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस कदम के बारे में पार्टी के संदेश पर बात की.nपीएम मोदी से यह पूछा गया था कि भाजपा ने तीनों राज्यों में अपेक्षाकृत नए और अनजान चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है. इसका क्या संदेश है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का एक दुर्भाग्य रहा है कि जो लोग अपनी वाणी से अपनी बुद्धि और अपने व्यक्तित्व से सामाजिक जीवन में प्रभाव पैदा करते हैं, उनमें से एक बहुत बड़ा वर्ग एक घिसी-पिटी, बंद मानसिकता में जकड़ा हुआ है.nपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह केवल राजनीति के क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है. जीवन के हर क्षेत्र में यह प्रवृत्ति हमें परेशान करती है. जैसे किसी भी सेक्टर में कोई नाम अगर बड़ा हो गया, किसी ने अपनी ब्रॉन्डिंग कर दी तो बाकी लोगों पर सबका ध्यान नहीं जाता है. चाहे वो लोग कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हों, कितना भी अच्छा काम क्यों न करते हों. ठीक वैसा ही राजनीतिक क्षेत्र में भी होता है. दुर्भाग्य से अनेक दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फोकस सबसे ज्यादा रहा है.nपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसकी वजह से ज्यादातर नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता की चर्चा ही नहीं हो पाती है. इसके कारण आपको कई बार कुछ लोग नए लगते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि वे नए नहीं होते हैं. उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है. भाजपा तो एक कैडर आधारित राजनीतिक पार्टी है. संगठन के हर स्तर पर काम करते-करते कार्यकर्ता कितने ही आगे पहुंच जाएं, लेकिन उनके भीतर का कार्यकर्ता हमेशा जगा रहता है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में पिछले दिनों हुई चूक के मामले को बहुत ही दुखद और चिंता का एक बड़ा कारण बताया.

Exit mobile version