जहरीले पानी के दावे पर, BJP ने केजरीवाल पर किया पलटवार

Politics on Yamuna VK News

Delhi Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के जहरीले पानी के आरोपों पर BJP ने तीखा पलटवार किया है। Kejriwal ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि यमुना नदी के पानी में जहर मिलाया गया है। केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक हंगामा मच गया है।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार Parvesh Verma ने कहा, “Kejriwal झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार पर जहर मिलाने का आरोप लगाया है।

ये बहुत बड़ा crime है, और Election Commission को इस पर action लेना चाहिए। Kejriwal को arrest किया जाना चाहिए और उनका nomination cancel होना चाहिए।”

दिल्ली BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी Kejriwal पर निशाना साधते हुए कहा, “हरियाणा, जिसकी धरती पर Kejriwal का जन्म हुआ, आज उसी राज्य पर वो दोष लगा रहे हैं। डराने-धमकाने से चुनाव नहीं जीते जाते। उन्होंने यमुना की सफाई नहीं की और अपनी असफलता को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।”

हरियाणा सरकार में मंत्री Anil Vij ने भी Kejriwal के बयान को खारिज किया। उन्होंने कहा, “Kejriwal की आदत है अपनी कमजोरियों को दूसरों पर डालने की। उन्होंने 10 साल तक दिल्ली में शासन किया, लेकिन यमुना को साफ नहीं कर पाए। अब हरियाणा आपकी गंदगी साफ नहीं करेगा। दिल्ली की जनता इस बार उन्हें इसका जवाब देगी।”

Related post

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Aadhaar Card VK News

Aadhaar Card को बैंक से कैसे लिंक करें? ये है आसान तरीका

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकारी योजनाओं के सीधे लाभ में मदद करती है। ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आप अपने आधार को आसानी से बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *