शराब घोटाले पर BJP सांसद Anurag Thakur का वार, लॉन्च किया पोस्टर

Anurag thakur vk news

BJP सांसद Anurag Thakur ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर तीखा हमला करते हुए एक पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने 2026 करोड़ रु का शराब घोटाला किया है और CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने से बच रही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “दिल्ली के ‘महाठग’ और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जनता को धोखा दिया। CAG की रिपोर्ट को जब विधानसभा में पेश करना था, तो AAP के नेताओं के हाथ कांपने लगे।”

अनुराग ठाकुर के तीखे सवाल

उन्होंने AAP पर सवालों की बौछार करते हुए कहा:

  • “CAG रिपोर्ट को विधानसभा में क्यों नहीं रखा गया?”
  • “कोरोना के समय जब लोग ऑक्सीजन के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब AAP सरकार ने ₹144 करोड़ का कर्ज अपने चहेते लोगों का क्यों माफ किया?”
  • “अगर शराब नीति इतनी ही अच्छी थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया?”

पोस्टर लॉन्च और CAG रिपोर्ट का मुद्दा

अनुराग ठाकुर ने पोस्टर लॉन्च करते हुए कहा कि AAP की शराब नीति न केवल भ्रष्टाचार से भरी थी, बल्कि इसे लागू करते समय जनता के हितों की अनदेखी की गई। उन्होंने CAG रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि AAP सरकार इसे सार्वजनिक करने से डर रही है।

केजरीवाल पर निशाना

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जब जनता सवाल पूछती है, तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी झूठे बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।”

बीजेपी का पलटवार

BJP का कहना है कि AAP ने शराब घोटाले के जरिए सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी ने जनता से अपील की कि वे इस घोटाले के खिलाफ आवाज उठाएं और AAP सरकार से जवाब मांगें।

“ये लड़ाई सच्चाई और झूठ के बीच की है,” अनुराग ठाकुर ने कहा। “हम जनता की आवाज बनकर अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगते रहेंगे।”

Related post

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *