बॉलीवुड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Rajpal Yadav, Sugandha Mishra, और Remo D’Souza को पाकिस्तान (Pakistan) से जान से मारने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों सितारों को अलग-अलग दिनों में ये धमकी भरा मेल मिला।
Rajpal Yadav ने दर्ज करवाई FIR
- Rajpal Yadav ने धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस से संपर्क किया।
- उनकी शिकायत पर पुलिस ने IPC Section 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- अन्य दो कलाकारों, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा, से भी पुलिस संपर्क कर रही है।
मेल में लिखा क्या था?
- मेल भेजने वाले ने अपना नाम ‘Bishnu’ बताया।
- मेल में लिखा गया, “हम आपकी एक्टिविटी मॉनिटर कर रहे हैं और यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। यह मेल पूरी सीरियसनेस के साथ भेजा गया है।”
- धमकी में ये भी कहा गया कि “हम आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं।”
8 घंटे के अंदर मांगा जवाब
- मेल में लिखा था कि अगर अगले 8 घंटों के अंदर जवाब नहीं मिला, तो गंभीर कदम उठाए जाएंगे।
- मेल के अंत में लिखा गया, “अगर आप रिप्लाई नहीं करेंगे, तो हम इसे आपकी लापरवाही समझेंगे और जरूरी एक्शन लेंगे।”
- मेल के नीचे भेजने वाले का नाम ‘BISHNU’ लिखा था।
तीनों को अलग-अलग समय पर मिली धमकी
- धमकी भरे ईमेल तीनों कलाकारों को अलग-अलग समय पर मिले।
- पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश हो रही है।
पुलिस का बयान
मुंबई पुलिस ने कहा है कि ये मामला बेहद गंभीर है और इसे “Top Priority” पर रखा गया है। तीनों सितारों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Entertainment Industry में हलचल
इस घटना से बॉलीवुड में खलबली मच गई है। कई अन्य कलाकारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।