Bollywood के तीन स्टार्स को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई धमकी

Rajpal Yadav, Sugandha Mishra, Remo D'Souza VK News

बॉलीवुड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। Rajpal Yadav, Sugandha Mishra, और Remo D’Souza को पाकिस्तान (Pakistan) से जान से मारने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों सितारों को अलग-अलग दिनों में ये धमकी भरा मेल मिला।

Rajpal Yadav ने दर्ज करवाई FIR

  • Rajpal Yadav ने धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस से संपर्क किया।
  • उनकी शिकायत पर पुलिस ने IPC Section 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
  • अन्य दो कलाकारों, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा, से भी पुलिस संपर्क कर रही है।

मेल में लिखा क्या था?

  • मेल भेजने वाले ने अपना नाम ‘Bishnu’ बताया।
  • मेल में लिखा गया, “हम आपकी एक्टिविटी मॉनिटर कर रहे हैं और यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। यह मेल पूरी सीरियसनेस के साथ भेजा गया है।”
  • धमकी में ये भी कहा गया कि “हम आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं।”

8 घंटे के अंदर मांगा जवाब

  • मेल में लिखा था कि अगर अगले 8 घंटों के अंदर जवाब नहीं मिला, तो गंभीर कदम उठाए जाएंगे।
  • मेल के अंत में लिखा गया, “अगर आप रिप्लाई नहीं करेंगे, तो हम इसे आपकी लापरवाही समझेंगे और जरूरी एक्शन लेंगे।”
  • मेल के नीचे भेजने वाले का नाम ‘BISHNU’ लिखा था।

तीनों को अलग-अलग समय पर मिली धमकी

  • धमकी भरे ईमेल तीनों कलाकारों को अलग-अलग समय पर मिले।
  • पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस ने कहा है कि ये मामला बेहद गंभीर है और इसे “Top Priority” पर रखा गया है। तीनों सितारों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Entertainment Industry में हलचल

इस घटना से बॉलीवुड में खलबली मच गई है। कई अन्य कलाकारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

Related post

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *