CAA पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा….

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर एक बड़ा ऐलान कर कहा कि यह कानून आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू कर दिया जाएगा. बता दें इस कानून को संसद ने दिसंबर 2019 में पारित किया था. nअमित शाह ने क्या कहा?  nअमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस देश की सत्ता में थी तब उसने सीएए कानून लाने का वादा किया था, जब पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे थे तब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका भारत में स्वागत किया जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी. शाह ने आगे कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं. nnCAA का नोटिफिकेशन जल्द ही हो जाएगा। pic.twitter.com/pdQEsRSBCfn— Amit Shah (@AmitShah) February 10, 2024nnnnउन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यकों, खास तौर पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है. सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीन सकता है क्योंकि इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है. सीएए शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है जिन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान में अत्याचारों का सामना किया था. n2019 में पेश किया था सीएए nनागरिकता संशोधन कानून को नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2019 में पेश किया था जिसका उद्देश्य गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देना है. इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से माइग्रेट कर 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आ गए थे. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *